PM ऑफिस में घुसकर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठकर Tik Tok गर्ल ने बनाये Video, लोगों ने इमरान खान की उड़ाई जमकर खिल्ली

इन दिनों सोशल मीडिया पर टिक टॉक (Tik Tok) का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान (Pakistan) की एक लड़की पीएम ऑफिस (PM Office) में घुसकर प्रधानमंत्री की कुर्सी में बैठकर बिना डरे हिंदी और पंजाबी गानों पर वीडियो बना रही है. दरअसल, इस लड़की का नाम हरीम शाह (Hareem Shah) है जो कि इन दिनों चर्चाओं में है. बता दें इस वीडियो को हरीम ने पाकिस्तान विदेश मंत्रालय (Pakistan Foreign Ministry) के कॉन्फ्रेंस रूम में शूट किया है. इस वीडियो को शेयर कर लोग पाकिस्तान की इमरान खान (Imran Khan) सरकार की जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं.


Also Read: पाकिस्‍तानी पॉप सिंगर राबी पीरजादा ने PM मोदी को बताया ‘हिटलर’, सांपों से कटवाने की दी थी धमकी, ‘विस्‍फोटक’ पहनकर शेयर की फोटो


दरअसल, Tik Tok गर्ल ने इस वीडियो में हाई-सिक्यॉरिटी वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के कॉन्फ्रेंस रूम में मस्ती में घूमती-फिरती दिख रही हैं. हरीम थोड़ी देर बाद उस कुर्सी पर बैठ जाती हैं, जहां पाक पीएम इमरान खान बैठते हैं. वीडियो में बैकग्राउंड में पंजाबी और हिंदी गानों की धुन सुनाई दे रही है. हरीम का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया यूजर्स ने आलोचना करना शुरू कर दिया. हरीम के यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो पर कुछ लोग नाराजगी जता रहे थे तो कुछ इमरान सरकार का मजाक उड़ा रहे हैं.


Also Read: अपने मुल्क से झूठ बोलकर प्रधानमंत्री बने इमरान खान! उन्हीं के मंत्री ने खोल दी पोल


वहीं, वीडियो को देख पाकिस्तान के अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, हरीम शाह का कहना है कि वह इजाजत लेकर ही मंत्रालय के ऑफिस में दाखिल हुई थीं. उन्होंने कहा कि अगर नियमों के खिलाफ था तो अधिकारियों को उन्हें वीडियो बनाने की इजाजत नहीं देनी थी. हरीम ने कहा कि ‘मैं नेशनल असेंबली भी गई थी. वहां से मैंने अपना पास लिया और उसके बाद विदेश मंत्रालय में दाखिल हुई. मुझे वहां किसी सुरक्षाकर्मी ने नहीं रोका’.


https://youtu.be/hU9bjh3it9E

Also Read: पाकिस्तानी बच्चों के मन में घोला जा रहा नफरत का मजहबी जहर, ‘मजा आएगा जब हम गाय के कबाब खाएंगे’, देखें वायरल Video


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )