पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत की जिला जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के बाद राजनीती के गलियारों में तूफ़ान सा मच गया है,योगी सरकार पर एक सवालिया निशान बन गया है की क्या अपराधी जेल में सुरक्षित नहीं? इस हत्याकांड ने यूपी के कानून व्यवस्था पर एक दाग सा लगा दिया है. इसके साथ योगी सरकार को विपक्ष ने भी नहीं छोड़ा है, योगी सरकार पर लगातार विपक्ष का हमला हो रहा है.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करके भाजपा सरकार पर निशाना साधा और योगी के कानून व्यवस्था को नाकामयाब बता दिया. अखिलेश ने कहा की भाजपा सरकार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अपराधी जेल में भी हत्या करने से पीछे नहीं हट रहे है, इसका बाद अखिलेश ने लिखा की इन घटनाओं से जनता के अन्दर अपनी सुरक्षा को लेकर डर बैठ गया है,ऐसा कुशासन उत्तर प्रदेश में कभी नहीं था.
अखिलेश यादव का ट्वीट
बता दें कि गैंगस्टर सुनील राठी ने मुन्ना को 10 गोलियां मारीं थीं, जिनमें से अधिकतर सिर में लगी थी. मुन्ना बजरंगी की मौके पर ही मौत हो गई थी.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुन्ना बजरंगी की हत्या के मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. योगी ने कहा, ‘जेल में हुई हत्या बहुत गंभीर मामला है. मामले की गहराई से जांच होगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इससे पहले बीते 29 जून को मुन्ना की पत्नी सीमा सिंह ने लखनऊ प्रेस क्लब में कॉन्फ्रेंस करके एनकाउंटर का भी अंदेशा जताते हुए सीएम से गुहार लगाई थी. यानी डाॅन की पत्नी का अंदेशा सच साबित हुआ.
उधर मुन्ना बजरंगी की ओर से सुरक्षा की मांग को लेकर 16 मई को एक याचिका दाखिल की गई थी, जिसकी सुनवाई 9 जुलाई को होनी थी. लेकिन बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या की सूचना मिलने पर उनकी अधिवक्ता स्वाति अग्रवाल ने हाईकोर्ट में मेंशन कर अदालत को इसकी जानकारी दी. एडवोकेट स्वाति अग्रवाल ने कोर्ट से हत्या की इस घटना पर स्वतः संज्ञान लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जेल परिसर में असलहा कैसे पहुंचा, इसकी भी जांच जरूरी है.
इस बीच डीएम बागपत ने मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट शासन को भेज दी है. गौरतलब है कि सोमवार सुबह 6 बजे सुनील राठी ने मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी और पिस्टल को गटर में फेंक दिया था.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )