प्रियंका चोपड़ा इन दिनों बॉलीवुड से ज़्यादा हॉलीवुड में बिजी हैं। प्रियंका चोपड़ा अपने हॉलीवुड टीवी शो ‘क्वांटिको’ के सीजन 3 के एक एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया भारी आलोचनाओं का सामना कर रही हैं। इस शो के एक एपिसोड में भारतीय राष्ट्रवादियों को आतंकी बताया गया था जिसके बाद सोशल मीडिया भारी बहस छिड़ गया। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद से ‘क्वांटिको’ के निर्माताओं ने माफी मांगी है।
जानें क्या है सीन में…
दरअसल, पिछले दिन प्रियंका चोपड़ा अपने इसी शो ‘क्वांटिको 3’ के आख़िरी एपिसोड दिखाए गए एक सीन को लेकर भारी बवाल मच गया। शो के एपिसोड ‘द ब्लड ऑफ रोमियो’ में न्यूयॉर्क को परमाणु बम से उड़ाने की साजिश का पता चलता है। जिस वजह से सबकी उंगलियां पाकिस्तान पर उठती हैं क्योंकि उसी बीच भारत और पाकिस्तान के बीच अहम शांति वार्ता होने वाली होती है।
हालांकि, जब एक शख्स को प्रियंका और उनका साथी पकड़ता है तो उसके बाद रुद्राक्ष की माला मिलती है। जिसके बाद प्रियंका कहती हैं कि यह भारतीय नेशनलिस्ट है जो हमले के जरिए पाकिस्तान को बदनाम करना चाहता है। शो के इस सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। प्रियंका चोपड़ा के प्रशंसक और शो देखने वालों को यह बात हजम नहीं हुई और उन्होंने सोशल मीडिया पर शो और प्रियंका पर जमकर रोष व्यक्त किया।
Now #Quantico is about Hindu men with Rudraksh
who r identified as #Indian nationalists with knowledge of Indian government planning a Nuclear attack & blaming #Pakistan & the Great priyanka chopra with FBI team stops it.#Shame #ShameonyouPriyankaChopra https://t.co/RwBkaywyga— Tahir Qayyum Tanoli (@TQTan0Li) June 6, 2018
प्रियंका पर लगे ये आरोप
शो का यह एपिसोड 1 जून को ऑन एयर हुआ था और इसके बाद से लगातार प्रियंका को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। इस बात से लोगों को भावनात्मक रूप से ठेस पहुंची और प्रियंका चोपड़ा को इसके लेकर निशाना बनाया गया जबकि वो न तो इस एपिसोड की क्रिएट किया, न लिखा और न ही डायरेक्ट किया। प्रियंका चोपड़ा का न तो सीरियल की कास्टिंग से कोई लेना देना है और न ही उन्होंने वो स्टोरीलाइन तैयार की थी। क्वांटिको एक फिक्शन सीरियल है और हमारी इस तरह की कोई मंशा नहीं रही है कि किसी की भावनाओं को आहात किया जाय।
टीआरपी रेटिंग्स में पिछड़ा ‘क्वांटिको’
बता दें कि प्रियंका का क्वांटिको शो का तीसरा सीज़न टीआरपी रेटिंग्स में खरा नहीं उतरा। कई लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि यह घटिया एपिसोड मुझे समझ में नहीं आ रहा है। क्या कहना चाह रहा था। वही एक और ने लिखा है कि यह मूर्खतापूर्ण एपिसोड है।
The episode has stirred a lot of emotion, much of which is unfairly aimed at Priyanka Chopra, who didn’t create the show, nor does she write or direct it: ABC Network's apology for Hindu terror plot in Quantico pic.twitter.com/Artb8aP1f0
— ANI (@ANI) June 8, 2018
बता दें कि प्रियंका को #ShameonyouPriyankaChopra हैशटैग से ट्रोल किया जा रहा है। वायरल हैशटैग पर भाजपा सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने लिखा था कि क्वांटिको का नया एपिसोड हिंदू और रुद्राक्ष पर आधारित है, जिसकी पहचान हिंदू राष्ट्रवादी के तौर पर होती है। यह शख्स भारत सरकार की जानकारी में परमाणु हमला करके पाकिस्तान को बदनाम करने की साजिश कर रहा है। एफबीआई की महान एजेंट प्रियंका चोपड़ा ने इसे ऐसा करने से रोक लिया… शर्म करो !!