सरकार ने पोस्ट ऑफिस के पेमेंट्स बैंक की लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अगस्त को लॉन्च करेंगे। इस पर आईपीपीबी के एमडी और सीईओ सुरेश शेट्टी ने CNBC आवाज़ के संवाददाता आलोक प्रियदर्शी के साथ खास बातचीत में उन्होंने बताया कि इंडिया पोस्ट के 3 लाख कर्मचारी है जो घर-घर जाकर बैंक की सर्विस देंगे।
आपको बता दें कि IPPB देश का तीसरा पेमेंट्स बैंक होगा। इससे पहले एयरटेल और पेटीएम अपना पेमेंट्स बैंक शुरू कर चुके हैं। पेमेंट्स बैंक सेविंग्स अकाउंट में कोई भी व्यक्ति या छोटे बिजनेस केवल 1 लाख रुपए तक की राशि जमा कर सकते हैं।
देश के हर जिले में IPPB की कम से कम एक ब्रांच होगी और इसका फोकस ग्रामीण इलाकों में फाइनेंशियल सर्विसेज पहुंचाने पर होगा। IPPB के तहत देश में मौजूद लगभग 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस ब्रांचों में ग्राहकों के लिए बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस भी उपलब्ध होंगी। अधिकारी के मुताबिक, सरकार इस साल के आखिर तक 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस ब्रांचों को IPPB सर्विसेज से जोड़ने की कोशिश में है. ऐसा होने पर देश के सबसे बड़े बैंकिंग नेटवर्क की गांवों तक सीधी पहुंच विकसित हो जाएगी।
पिछले हफ्ते IPPB के CEO सुरेश सेठी ने कहा था कि IPPB 650 ब्रांचों के साथ शुरू होगा। इसके अलावा पोस्ट ऑफिसेज में इसके 3,250 एक्सेस प्वॉइंट्स होंगे और ग्रामीण व शहरी इलाकों में लगभग 11,000 पोस्टमैन लोगों को घर-घर जाकर बैंकिंग सर्विस मुहैया कराएंगे।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में तीन तरह के सेविंग्स अकाउंट होंगे- रेगुलर सेविंग्स अकाउंट ‘सफल’, बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट (BSBDA) ‘सुगम’ और BSBDA स्मॉल सेविंग्स अकाउंट ‘सरल’। इन सभी के लिए सालाना ब्याज दर 5.5 फीसदी रहेगी, जो पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट के ब्याज से 1.5 फीसदी ज्यादा है. पोस्ट ऑफिस अभी 4 फीसदी ब्याज की पेशकश कर रहा है। फिलहाल इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के तहत आपको सफल और सुगम सेविंग्स अकाउंट में 1 लाख रुपए तक मैक्सिमम बैलेंस रखने की सुविधा है, वहीं सरल के लिए यह लिमिट 50,000 रुपए है।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की स्थापना के पीछे सरकार का एक मकसद विभिन्न सब्सिडीज के डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर (डीबीटी) को बेहतर बनाना भी है. इसके लिए पेमेंट्स बैंक एक सुदृढ़ टेक्नोलॉजी वाला प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा। अधिक जानकारी https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/CentrefoldBrochure.pdf पर मौजूद है।
IPPB को अपने अकाउंट से लगभग 17 करोड़ पोस्टल सेविंग्स बैंक अकाउंट लिंक करने की अनुमति है। IPPB के शुरू हो जाने से ग्रामीण इलाके के लोग डिजिटल बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज का लाभ ले सकेंगे। इसमें मोबाइल ऐप की मदद से या पोस्ट ऑफिस जाकर किसी भी बैंक अकाउंट में मनी ट्रांसफर की सुविधा भी शामिल होगी। लोग RTGS, NEFT, IMPS ट्रांजेक्शन जैसी सर्विस का लाभ ले सकेंगे। इसके अलावा सरकार पेमेंट्स बैंक का इस्तेमाल नरेगा का वेतन, सब्सिडी, पेंशन आदि बांटने में भी करेगी।