बंगला उजाड़ने के आरोप पर अखिलेश की अधिकारीयों को चेतावनी, देखें बंगले की तस्वीरें

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बंगले की चाभियों को राज्य संपत्ति विभाग के हवाले कर दिया गया है।कल पहली बार बंगले को मीडिया के लिए खोला गया। बंगले के अंदर का दृश्य बेहद शानदार है। इसे देखकर ही लगता है कि मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अखिलेश ने बड़े अरमानों से इसे तैयार करवाया था।

कोर्ट के आदेश के बाद ख़ाली करना पड़ा बंगला

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पूर्व मुख्यमंत्रियों को राज्य सम्पति विभाग ने बंगला खाली करने के लिए 15 दिन का नोटिस दिया था, जिस पर अमल करते हुए अखिलेश ने बंगला खाली कर दिया और लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में शिफ्ट हो गए।बंगले का सामान ले जाते समय इसके कुछ हिस्से को तोड़ दिया गया है, लेकिन मंदिर अब भी सही सलामत है।

Also Read : शेहला रशीद ने गड़करी और RSS पर लगाया मोदी की हत्या की साजिश का आरोप, जानें पूरा मामला

नायाब पेड़-पौधों से सजा था आँगन, अब लगा उजाड़ने का आरोप

अखिलेश यादव का आंगन हरियाली के साथ-साथ नायाब पेड़-पौधों से सजा हुआ था। इन्हीं पेड़ -पौधों के बीच एक साइकिल ट्रैक भी बना था जो तहस-नहस हो चुका है। खेलकूद और व्यायाम के लिए अलग से एरिया विकसित किया गया था, जिसमें नीचे बैडमिंटन कोर्ट और ऊपर जिम के सामान हुआ करते थे।

2016 में नए घर में किया था प्रवेश, विपक्ष ने कहा था ‘वाइट हाउस’

अखिलेश यादव ने डेढ़ वर्ष पहले जब इस घर में प्रवेश किया था, तब सोचा भी नहीं था कि इतनी जल्दी उन्हें इसे खाली करना पड़ेगा। लेकिन उनके बच्चों टीना और अर्जुन के स्टडी रूम में नन्हे हाथों से अंग्रेजी में लिखी ‘लाइफ इज टू शॉर्ट टू वरी अबाउट थिंग्स’ ही मानो पूरी कहानी बयां कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने सात अक्तूबर 2016 को अपने नए घर में प्रवेश किया था। विपक्ष के नेताओं ने अखिलेश के इस बंगले को वाइट हाउस कहा तो अखिलेश ने भी पलटवार कर पूछा कि क्या वो सब ‘ब्लैक हाउस’ में रहते हैं। शनिवार को मथुरा में मीडिया से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि उनके सरकारी बंगले में बड़ा सुंदर मंदिर था। मैं चाहता हूं कि लोगों को वह मंदिर दिखाया जाए।

 

बंगले में तोड़फोड़ पर क्या बोले अखिलेश ?

बंगले में तोड़फोड़ करने के आरोप पर अखिलेश ने मथुरा में कहा कि किसी को बदनाम करना कोई भाजपा से सीखे। साथ ही अधिकारियों को भी चेतावनी दी कि सरकारें आती और जाती रहती हैं। बहुत से अधिकारियों को कप और प्लेट उठाते देखा है। अखिलेश ने कहा कि हम सरकार से चाहेंगे कि कौन-कौन सा सामान टूटा है, हम उसे ठीक कराएंगे।