भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, ‘भगवान का प्रसाद मानकर पैदा करें बच्‍चे’

 

 

अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने जनसंख्‍या को लेकर एक बार फिर टिप्पणी की है. यूपी के बलिया जिले में आयोजित कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा कि हिंदुओं को भगवान का प्रसाद मानकर बच्‍चे पैदा करने चाहिए.

 

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान की धरती पर हिंदू अधिक हैं इसलिए हिंदुस्तान है मगर जिस दिन हिंदुओं की संख्या कम हो जाएगी, हिंदुस्तान नहीं रहेगा, इसलिए हिंदुओं को चिंतन करना चाहिए और ‘हम 1 हमारे 5 बच्‍चे’ नहीं बल्कि भगवान का प्रसाद समझकर बच्‍चे पैदा करने चाहिए. इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि अगर भारतीय सेना को एक सप्‍ताह का समय मिले तो वो पाकिस्तान का गर्दा झाड़ देगी.

 

बता दें कि बीते दिनों में भी बीजेपी विधायक ने जनसंख्‍या के मुद्दे पर पहले भी विवादित बयान दिया था. उन्‍होंने कहा था कि हिन्दू समुदाय के लोगों को कम से कम पांच बच्चे पैदा करने चाहिए. सिंह ने कहा था कि भारत तभी मजबूत होगा जब भारत का हिंदू मजबूत होगा.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )