लंदन : भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच 9 अगस्त से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। कोर्ट में सुनवाई के कारण इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया गया। स्टोक्स ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए थे।
दूसरी पारी में उन्होंने केएल राहुल, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी का विकेट लेकर भारत की जीत की संभावनाओं को खत्म कर दिया था। स्टोक्स पर मारपीट का एक मामला चल रहा है, जिसकी सुनवाई ब्रिस्टल में इस सप्ताह के अंत में होनी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )