महायोगी गोरखनाथ विवि के नर्सिंग संकाय में वर्कशॉप का समापन समारोह


मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर
, 9 फरवरी। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय में 3 फरवरी से आयोजित सिमुलेशन वर्कशॉप का समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इंटीग्रल हॉस्पिटल, आईआईएमएसआर लखनऊ की नर्सिंग अधीक्षक डॉ. अन्नापुमा रेड्डी ने क्लिनिकल क्षमता के मूल्यांकन की जानकारी देते हुए कहा कि इस क्षमता को बढ़ाने के लिए नर्सिंग स्टाफ को सिमुलेशन की विधिवत जानकारी होनी चाहिए।

डॉ. रेड्डी ने कहा कि क्लीनिकल क्षमता स्वास्थ्य पेशेवरों की रोगी देखभाल, नैदानिक निर्णय और व्यावसायिक कौशल की दक्षता को दर्शाती है। पर, क्लिनिकल क्षमता के मूल्यांकन में संसाधनों की कमी और सुयोग्य परीक्षकों की कमी जैसी चुनौतियां सामने आती हैं। इसके बावजूद, यह एक विश्वसनीय प्रणाली है जो छात्रों की व्यावहारिक तैयारी को बेहतर बनाती है, रोगी सुरक्षा को बढ़ाती है और नर्सिंग शिक्षा में मानकीकृत मूल्यांकन को सक्षम बनाती है। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी की नर्सिंग सलाहकार डॉ. नीतू देवी, स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. मोनिका रीटा हेंड्रिक्स, प्रोग्राम ऑफिसर एनी निर्मला उपस्थित थीं। नर्सिंग संकाय की प्राचार्या डॉ. डीएस अजीथा, उप प्राचार्या प्रिंसी जॉर्ज ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यशाला के अंत मे अपने अनुभव साझा किए।
Also Read रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, अधिकारियों के साथ की बैठक