राधे माँ आस्था छोड़ चली फिल्मो में काम करने, ‘राह दे मां’ का ट्रेलर रिलीज़

 

 

 

खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने जा रही हैं. राधे मां वेब सीरीज ‘राह दे मां’ से एक्टिंग डेब्यू करने रही हैं. हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है. इस सीरीज के जरिए राधे मां के भक्तों की कहानी बताई जाएगी. इस वेब सीरीज में राधे मां अपना ही किरदार निभाती नजर आएंगी.

 

Image result for radhey maa

 

पिछले कुछ समय से राधे मां को लेकर कई तरह के विवाद सामने आए जिसके बाद एक्टिंग के इस कदम को राधे मां के द्वारा अपनी छवि सुधारने का प्रयास करने के तौर पर देखा जा रहा है. इस वेब सीरीज में वो भक्त भी नजर आएंगे जो हर समय उनके साथ रहते हैं. इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर रम्मन हांडा हैं. इसमें राधे मां का मतलब भी बताया गया है. शो की शूटिंग राधे मां के भव्य बंगले पर ही हुई है.

 

 

बता दें कि विवादित राधे मां का जन्म पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक सिख परिवार में हुआ है.पंजाब में ही इनकी शादी भी हुई लेकिन कुछ दिनों बाद इन्होंने अध्यात्मिक जीवन अपना लिया और मुंबई आ गईं. राधे मां की इस वेब सीरीज के लिए चार पोस्टर जारी किए गए हैं जिसमें चारों के अलग-अलग मतलब हैं. हालांकि फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि ये शो कब से शुरू होगा.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )