शर्मनाक: बीवी से जबरन बिकवाता था स्पर्म, मना करने पर दे दिया तलाक

गुजरात से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई जहां एक पति की हरकत ने पति-पत्नी के रिश्ते को बहुत अघात पहुंचाया. महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसका पति जबरन उसका स्पर्म बेचता था. महिला ने जब ऐसा करने से मना कर दिया तो उसके पति ने जबरदस्ती उससे तलाक के कागजातों पर हस्ताक्षर करवा लिए. इस मामले में महिला ने अपने पति के खिलाफ अहमदाबाद के सरखेज पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक यह महिला ओमान में पढ़ी-लिखी थी. साल 2010 में वो भारत रहने आई. उसके बाद उसके घरवालों ने उसका निकाह अफजल खान  नाम के एक शख्स से करा दी. अफजल उस वक्त बेरोजगार था.

 

Also Read:  ससुर से हलाला के बाद महिला ने दिया बच्चे को जन्म, शौहर औलाद रखने को तैयार नहीं

 

कई दिनों तक अफजल अपनी पत्नी पर मायके से पैसे लाने का दबाव बनाता रहा. कई बार इस महिला ने अपनी मां से पैसे लेकर अफजल को दिये भी. लेकिन महिला की मां के मौत के बाद अफजल ने अपनी पत्नी को उसके भाई से पैसा मांगने को कहा. लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया. इसके बाद अफजल अपनी पत्नी के स्पर्म बेचने का धंधा करने लगा. अफजल जबरदस्ती अपनी पत्नी से स्पर्म लेकर उसको बेचा करता था. महिला ने जब ऐसा करने से मना किया तो उसके साथ कई बार मारपीट भी की गई.

 

Also Read: हलाला मामले पर तीन तलाक पीड़िता बोली- ‘राहुल गांधी’ के घर जाऊंगी बारात लेकर

 

एक दिन पीड़ित महिला की तबियत ज्यादा खराब हो गई और उसने अफजल को स्पर्म देने से इनकार कर दिया. इसके बाद अफजल ने जबरदस्ती तलाक के कागजों पर उससे हस्ताक्षर करवा लिये .इसके बाद महिला ने थाने में जाकर अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. जानकारी के मुताबिक इस महिला को दो बच्चे भी हैं। फिलहाल पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है.

 

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )