शेहला रशीद ने गड़करी और RSS पर लगाया मोदी की हत्या की साजिश का आरोप, जानें पूरा मामला

शेहला रशीद को आप सभी जानते ही होंगे। शेहला जेएनयू छात्रसंघ की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं, सीपीआई-माले के छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टुडेंट एसोसिएशन से जुड़ी हैं। शेहला BJP के खिलाफ काफी मुखर हैं। अब जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लेकर किए गए ट्वीट पर विवाद बढ़ गया है। शेहला ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और आरएसएस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने में शामिल होने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। इससे नाराज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। आरोपों को लेकर शेहला और नितिन गडकरी के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई।

 

शेहला रशीद ने ट्वीट में क्या लिखा ?

जेएनयू की पूर्व उपाध्यक्ष और वामपंथी नेता शेहला रशीद ने ट्वीट किया, ”आरएसएस और नितिन गडकरी पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रच रहे हैं। इनको देखो, फिर मुसलमानों और कम्युनिस्टों पर आरोप लगाओ और फिर मुस्लिमों की लिंचिंग करो।” शेहला ने अपने ट्वीट के साथ #RajivGandhiStyle का प्रयोग किया।

 

गडकरी बेहद नाराज़, बोले- कानूनी कार्रवाई करने जा रहा हूं

 

शेहला के ट्वीट के जवाब में बिना नाम लिए नितिन गडकरी ने लिखा, ”मैं उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रहा हूं जिन्होंने मुझपर पीएम मोदी को डराने के लिए हो रही हत्या की साजिश के मामले को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।”

 

 

शेहला का पलटवार- उठाया उमर खालिद का मुद्दा उठा

 

नितिन गडकरी की चेतावनी के बाद शेहला रशीद ने जेएनयू के छात्र उमर खालिद का मुद्दा उठा दिया। शेहला ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, ” दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के नेता एक व्यंगात्मक ट्वीट से उत्तेजित हो गए। जरा सोचिए एक बेकसूर छात्र उमर खालिद और उनके पिता को कैसा लगा होगा जब टाइम्स नाउ की तरफ से झूठे आरोप पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था। गडकरी राहुल शिवशंकर पर कार्रवाई करेंगे क्या?”

नितिन गडकरी की चेतावनी के बाद शेहला रशीद ने जेएनयू के छात्र उमर खालिद का मुद्दा उठा दिया। शेहला ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, ” दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के नेता एक व्यंगात्मक ट्वीट से उत्तेजित हो गए। जरा सोचिए एक बेकसूर छात्र उमर खालिद और उनके पिता को कैसा लगा होगा जब टाइम्स नाउ की तरफ से झूठे आरोप पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था। गडकरी राहुल शिवशंकर पर कार्रवाई करेंगे क्या?”

 

 

जान लें कौन हैं शेहला रशीद ?

शेहला रशीद जेएनयू छात्रसंघ की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं। सीपीआई-माले के छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टुडेंट एसोसिएशन से जुड़ी हैं। शेहला BJP के खिलाफ काफी मुखर हैं, शेहला साल 2016 में तब चर्चा में आई थीं जब जेएऩयू छात्रसंघ कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का आरोप लगा था। उस वक्त शेहला रशीद कन्हैया के समर्थन में हो रहे विरोध प्रदर्शनों का चेहरा बनी थीं। शेहला श्रीनगर की रहने वाली हैं, इस समय शेहला पीएचडी कर रही हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उतरने का संकेत दे चुकी हैं।