शौचालय में टमाटर की दुकान देख मंत्री का चढ़ा पारा, गड़बड़ी पर सचिव की लगा दी क्लास

 

यूपी की राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह बुधवार को सुबह विधायक नीराज बोरा के साथ अचानक सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी पहुंच गईं। जहां पर उन्हें भारी गड़बड़ी मिली। जिस पर वो भड़क उठीं और मंडी सचिव डी के वर्मा को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

 

मंडी में निरीक्षण के दौरान उन्हें शौचालय में टमाटर की दुकान दिखाई पड़ी। जिसे देखते ही उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने सचिव को जमकर लताड़ा। मंडी में कई जगह भारी गड़बड़ी मिली। फल और सब्जी मंडी में व्यापारियों के पास पूरे पप्रत्र नहीं मिले तो कई जगह 300 की जगह सिर्फ 100 बोरी अनाज ही चढ़ा मिला। जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और सचिव डीके वर्मा से जवाब मांगा। जब सचिव कोई जवाब नहीं दे पाए तो उन्होंने जांच का आदेश देते हुए कहा कि गड़बड़ी पर किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।

 

मंत्री ने मंडी में अनियमितता के साथ ही दुकानदारों की लापरवाही पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने दुकानदारों से छह आर और सात आर रशीद दिखाने को कहा तो वो कोई जवाब न दे सके। इस पर स्वाति सिंह ने उन्हें फटकारा और उनसे सख्ती से पूछताछ की।

 

मंत्री के अचानक निरीक्षण से मंडी में हड़कंप मच गया। स्वाति सिंह ने दुकानदारों को अपने दस्तावेज पूरे रखने और उनकी जानकारी रखने की हिदायत दी।