मध्य प्रदेश में लगातार हो रही रेप की घटनाओं पर अब सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि देश में सबसे ज्यादा रेप मध्य प्रदेश में हो रहे हैं.
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में सरकार से पूछा कि राज्य में शेल्टर होम चलाने के लिए कब से दिया जा रहा है? संस्था की असलियत जाने बिना फंड क्यों दिया गया? ऐसा लगता है कि शेल्टर होम में होने वाली ये घटनाएं स्टेट स्पॉन्सर हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने NCRB का दिया हवाला
सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) का हवाला देते हुए कहा, ‘हर छह घंटे में एक लड़की का रेप हो रहा है. देशभर में साल में 38 हजार से ज्यादा रेप हो रहे हैं. देश में सबसे ज्यादा रेप मध्य प्रदेश में हो रहे हैं, दूसरा नंबर यूपी का है.’
NCRB के आंकड़ों के मुताबिक, हर 6 घण्टे में एक लड़की कहीं रेप की शिकार हो रही है,
– MP में सबसे ज़्यादा 4000 रेप हुए.
– इसके बाद UP में 2000 रेप हुए.
– ये क्या हो रहा है? कोई तो कुछ करे?
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )