13वें दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज कितने रुपए हुआ सस्ता

 

पिछले कुछ समय से आम आदमी पेट्रोल के दामों को लेकर काफी परेशान रहे हैं. लेकिन अब उनके लिए राहत की खबर है, क्योंकि लगातार 13 दिनों से तेल की कीमतों में कमी आ रही है.

सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे व डीजल की कीमत में 15 पैसे की कमी देखी गई है. बीते 13 दिन में पेट्रोल की कीमत में 1 रुपये 85 पैसे और डीजल 1 रुपये 36 पैसे सस्ता हो चुका है.

इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 76.58 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि डीजल के दाम 67.95 रुपये प्रति लीटर तक आ गए हैं.

 

 

वहीं, सोमवार को मुंबई में पेट्रोल के रेट सबसे ज्यादा हैं, यहां पेट्रोल 84.41रुपए और डीजल 72.35 रुपए प्रति लीटर है. आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड) की कीमतों हो रही गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ रहा है.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड (कच्चे तेल) की कीमतें 5 फीसदी से ज्यादा गिर चुकी हैं.इसीलिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कीमतें घटा दी है.

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि 22 जून को ओपेक देशों की बैठक होनी है, जिसमें प्रोडक्शन बढ़ाने या घटाने को लेकर कोई फैसला होगा. जानकार मान रहे हैं कि 22 जून तक क्रूड में ज्यादा तेजी के आसार नहीं हैं. वहीं, प्रोडक्शन बढ़ाने का फैसला लेते हैं तो क्रूड में तेज गिरावट बन सकती है.