जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम शुरू होते ही एक्टिव हुए वन और भू-माफिया, यमुना अथॉरिटी ने सुरक्षा के लिए तैनात किए ‘ब्लैक कमांडो’

योगी सरकार के नेतृत्व में गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बन रहे देश के सबसे बड़े जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। साल 2024 में पहली उड़ान भरने की तैयारी में निर्माता कंपनी जुट गई हैं, लेकिन इन सबके बीच गौर करने वाली बात ये है कि यमुना प्राधिकरण ने अपने करीब 25 ब्लैक कमांडो (Black Commando) जेवर के निर्माणाधीन साइट पर तैनात कर दिए हैं। जेवर में तैनात ये ब्लैक कमांडो उत्तर प्रदेश सैनिक कल्याम बोर्ड से जुड़े हैं। प्राधिकरण के ब्लैक कमांडो साइट पर निर्माण कार्य कर रहे लोगों को वन माफिया और भू माफिया से सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं।


यमुना प्राधिकरण ने 25 ब्लैक कमांडो की तैनाती जेवर एयरपोर्ट साइट पर की है। 12-12 लोगों की शिफ्ट में 24 घंटे ड्यूटी देते हैं। सूबेदार बीडी जोशी के नेतृत्व में गार्ड्स तैनात है। खास बात यह है कि ये सुरक्षा गार्ड साइट पर निर्माण कार्य कर रहे लोगों को वन माफिया और भू-माफिया से सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं। इसके अलावा गांव के युवाओं को आर्मी ज्वाइन करने के लिए प्रोत्साहित कर कैंप का आयोजन कर रहे हैं।


Also Read: UP में निवेश के मोर्चे पर योगी सरकार की बड़ी जीत, ग्रेटर नोएडा में 26,530 करोड़ का निवेश, 71 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार


सूत्रों ने बताया कि सूबेदार बीडी जोशी के नेतृत्व में इस काम का आयोजन किया जा रहा है युवक और युवतियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग में आर्मी की बारीकियों को समझाया जा रहा है। इसके अलावा फिजिकल ट्रेनिंग देने के लिए अलग से कैंप का आयोजन किया जा रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि जेवर गांव के युवक और युवती बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।


सूबेदार बीडी जोशी यह काम बिल्कुल मुफ्त में कर रहे हैं और साइट पर ही ट्रेनिंग कैंप लगाकर युवक और युवतियों को आर्मी ज्वाइन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बता दें कि 1334 हेक्टेयर में जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य होना है। पहले स्टेट में सबसे पहले हवाई पट्टी की मार्किंग की जा रही है। इसके अलावा मिट्टी के समतलीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है।


Also Read: UP: मानकों के विपरीत चल रहे 5000 मदरसों पर योगी सरकार ने लगाया ताला, 100 करोड़ रूपए की हुई बचत


जेवर में बनने वाले इस एयरपोर्ट का नाम नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट होगा। उड़ता हुआ सारस पक्षी को एयरपोर्ट की पहचान बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस एयरपोर्ट के नाम, लोगो व डिजाइन को मंजूरी देते हुए कहा था कि यह विश्व के बेहतरीन हवाई अड्डों में से एक होगा। इस एयरपोर्ट को ‘ग्लोबल ब्रांड’ के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )