Tiger 3: एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से होगी शुरू, 12 नवंबर को सुबह से धमाल मचाएगी सलमान खान की फिल्म

2023 की बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) ठीक 11 दिन बाद सिनेमाघरों में धमाका करने को तैयार है। वहीं, दर्शकों के जुनून को आगे बढ़ाने का काम करते हुए यशराज फिल्म्स ने टाइगर-3 की एडंवास बुकिंग (Advance Booking) भारत में 5 नवम्बर रविवार से करने की घोषणा की है। इस सम्बन्ध में एक नया पोस्टर भी जारी किया गया है। इसके साथ ही इस फिल्म का पहला शो रविवार 12 नवम्बर को दीपावली के दिन सुबह 7 बजे से शुरू किया जाएगा।

विदेशों में फिल्म की प्री बुकिंग शुरू

फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 30 मिनट है जिसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस फिल्म नियमित रूप से 5 शो में सिनेमाघर चला सकते हैं। हालांकि मल्टीप्लेक्स में इसके औसतन 20 शो रोज के चलेंगे। इस बार दिवाली के त्योहारी सीज़न की शुरुआत सलमान के फैन्स उनकी इस फिल्म टाइगर 3 से करेंगे।

Also Read: Gadar 2 की सफलता के बाद सनी देओल को मिला बड़ा प्रोजेक्ट, अब अब्बास-मस्तान की फिल्म में मचाएंगे तहलका

निर्माताओं से जानकारी मिली है कि वे रिलीज के दिन देश भर में सुबह 7 बजे से फिल्म की स्क्रीनिंग शुरू करेंगे। यानी सलमान खान के फैन्स के लिए दिवाली का जश्न सुबह से ही शुरू हो जाएगा। विदेशों में फिल्म की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और यह बंपर एडवांस बुकिंग कर रही है। खासकर ब्रिटेन में टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग जवान और पठान को पछाड़ने वाली है।

सिनेमाघरों ने टाइगर 3 को जल्दी शुरू करने का किया अनुरोध

यशराज फिल्म्स 5 नवंबर से देश भर में टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग शुरू करने के लिए तैयार है। चूंकि ये फिल्म दिवाली की छुट्टियों पर रिलीज हो रही है, इसलिए सिनेमाघरों ने इसे जल्दी शुरू करने का अनुरोध किया है क्योंकि वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के फैन्स स्पॉइलर से बचने के लिए सुबह जल्दी शो आयोजित करने के लिए एग्ज़िबिटर्स के पास पहुंच रहे हैं। टाइगर 3 ब्लॉकबस्टर वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की 5वीं फिल्म है जो एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान की कहानियों से जुड़ी हुई है। इसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है।

Also Read: Singham 3: रोहित शेट्टी की फिल्‍म ‘सिंघम 3’ का पोस्‍टर लॉन्‍च, पुलिस के धाकड़ अंदाज में नजर आए रणवीर सिंह

आईमैक्स 2डी से लेकर 4डीएक्स मोशन में भी उपलब्ध है टाइगर 3

अच्छी बात ये है कि फैन्स टाइगर 3 का लुत्फ हर तरह के सिनेमा में उठा सकते हैं। ये फिल्म 2डी, आईमैक्स 2डी, 4डीएक्स , पीवीआर पी (एक्सएल), डीबॉक्स, आइस और 4DE मोशन में भी उपलब्ध होगी। टाइगर-3 वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की सबसे भव्य फिल्म बताई जा रही है। यह हिंदी, तमिल डब और तेलुगु डब वर्जन में प्रदर्शित होगी। फिल्‍म को लेकर क्रेज का अनुमान इस बात से भी लगाया जा सकता है कि देश में मौजूद सभी 23 आईमैक्स स्‍क्रीन्‍स पर इसे रिलीज किया जाएगा। जबकि इसके साथ रिलीज हो रही द मार्वल्स को एक भी आईमैक्स स्क्रीन नहीं मिली है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )