UP: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद, छापेमारी के दौरान BA छात्र अब्दुल हक फरार, FIR दर्ज

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के आरएम हॉस्टल (RM Hostel) में प्रॉक्टोरियल टीम के छापे में अवैध तमंचा और कारतूस व खोखा (Illegal Weapons) बरामद हुआ है। इसके बाद एएमयू में कट्टा कल्चर की बात फिर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अवैध रूप से छात्र रह रहा था। हालांकि, प्रॉक्टोरियल टीम के पहुंचने से पहले ही वह भाग गया। हॉस्टल के कमरे की तलाशी के दौरान बैग से तमंचा, तीन कारतूस व 6 खोखे बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही प्रॉक्टर ने छात्रके खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।

एमएमयू में बीए का छात्र है अब्दुल हक

मिली जानकारी के अनुसार, एएमयू के आरएम हॉल के प्रोवोस्ट ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अभियोग पंजीकृत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। प्रोवोस्ट के अनुसार, मूल रूप से बिहार का अब्दुल हक एएमयू में बीए का छात्र है। उसे एसएस हॉस्टल में कमरा आवंटित है। इसके बावजूद अब्दुल हक अवैध रूप से आ रहे हैं। वह हॉस्टल के वार्डन कक्ष में रह रहा था। इसकी शिकायत प्रॉक्टोरियल टीम को मिली थी।

Also Read: मुकदमों का शतक लगा चुका है अतीक, सपा सरकार ने मुकदमे लिए थे वापस

उन्होंने बताया कि ऐसे में प्रॉक्टोरियल टीम ने बीती रात को अचानक छापेमारी की कार्रवाई की। हालांकि, इस दौरान छात्र अब्दुल हक पहले ही वहां से भाग निकला वार्डन कक्ष में टीम को तलाशी में छात्र का बैग मिला, जिसमें तमंचा, कारतूस मिले। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है।

एएमयू प्रॉक्टर बोले- अवैध तरीके से रह रहे कुछ लोग

वहीं, इस मामले में एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम ने बताया कि आरएम हॉस्टल में कुछ लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं। देर रात हॉस्टल के प्रवोस्ट ने प्रॉक्टर की टीम को बुलाकर सी ब्लॉक के कमरों में छापेमारी की। उस समय वहां कोई नहीं मिला, लेकिन तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामान मिला है। इसमें देसी कट्टा और कारतूस शामिल हैं। कुछ पेपर, आईडी कार्ड, दो मोबाइल फोन मिले हैं, जिसे जब्त करने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया।

Also Read: उमेश पाल अपहरण केस: कोर्ट ने अतीक अहमद समेत 3 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा, रोते हुए बेहोश हुआ ‘माफिया’

प्रॉक्टर की तरफ से एक तहरीर भी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में दी गई. प्रॉक्टर ने कहा कि कुछ छात्र गलत तरीक़े से हॉस्टल में रह रहे है। उन्होंने कहा कि कट्टा और कारतूस मिलना भी गलत है। घटना में एफआईआर दर्ज हो गई है। अवैध तरीके से रहने वाले छात्रों को शो कॉज नोटिस दिया जा रहा है।

छात्र अब्दुल हक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

उधर, सीओ सिविल लाइन शिव प्रताप सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी के एमएम हॉल में चेकिंग के दौरान प्रोक्लियर टीम द्वारा एक कमरे से अवैध तमंचा और को जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस संबंध में कमरे में रहने वाले अब्दुल हक नाम के छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, आरोपी छात्र की तलाश की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )