स्वाद ही नहीं सेहत का खजाना है सिरके वाला प्याज, पेट की इन बीमारियों को करता है दूर

लाइफस्टाइल: गर्मी के मौसम में प्याज खाने से कई फायदे होते हैं अक्सर लोग लू से बचने के लिए भी प्याज का सेवन करते हैं. प्याज को लोग सब्जी के अलावा सलाद में भी खाना पसंद करते हैं. लेकिन कुछ ही लोग जानते है कि प्याज का सेवन करने में अगर हम उसमे सिरका मिला दे तो यह हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है. सिरके वाले प्याज के इस्तेमाल से हम कई तरह की बीमारियों से बचते हैं साथ ही यह खाने में भी काफी स्वादिष्ठ होता है. सिरके वाला प्याज गर्मियों में पेट को आराम देता है. इसे खाने से कब्ज की समस्या से छुटकारा मिलता है. इसे घर पर बनाना बहुत आसान है. आइए जानते हैं सिरके वाले प्याज को घर पर कैसे बनाएं और किस तरह से ये शरीर को फायदा पहुंचाता है.


सिरके वाला प्याज बनाने का तरीका-
अगर आप भी सिरके वाले प्याज को घर पर ही बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले छोटे-छोटे प्याज लें. इनमें चाकू से चार कट लगा दें. इसे अलग न करें वरना सिरके में यह बिखर सकता है. इसके बाद एक कांच के जार में हाफ बाउल वाइट विनेगर या 1 टेबलस्‍पून एप्पल साइडर विनेगर और पानी मिलाएं. आप इसमें हरी या लाल मिर्च भी डाल सकते हैं. इसके बाद स्वादानुसार नमक डालकर तेजी के साथ इसे हिलाएं. जार को रूम टेम्प्रेचर पर 3 से 4 दिनों के लिए रख दें. बीच-बीच में इसको हिलाते रहें. 4 दिन बाद इसे फ्रिज में रखे दें. जैसे ही प्याज में लाल रंग आ जाए, वह खाने लायक हो जाता है.


सिरके वाले प्याज के फायदे-
-वैसे तो प्याज खाने के ही अपने कई फायदें हैं. वहीं सिरके के साथ मिलाने से प्याज के फायदे और अधिक बढ़ जाते हैं.
-सिरके वाला प्याज खाने से बाल झड़ने की समस्या कम हो जाती है.


  • सिरके वाला प्याज खाने से दिमाग तेज काम करता है.
    -यूरिन इंफेक्शन से परेशान लोग भी प्याज का सेवन कर सकते हैं.
    -सिरके वाले प्याज का सेवन करने से स्पर्म काउंट बढ़ता है.
    -अनियमित पीरियड्स के मामले में भी सिरके वाला प्याज काफी फायदेमंद साबित होता है.
    -कैलोरी बर्न करने, वजन कम करने और अच्छी नींद के लिए सिरके वाला प्याज मददगार है.
    -सिरके वाला प्याज ब्लडप्रेशर को कंट्रोल में रखता है और हार्ट को हेल्दी रखता है.
    -डायबिटीज के मरीजों के लिए सिरके वाला प्याज अच्छा होता है.
    -यह दिमाग को रिलेक्स करने और इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करता है.
    -सिरके वाला प्याज फेफड़ों को हेल्दी रखता है.

Also Read: पुरुष के लिए बेहद फायदेमंद है जाफरान, मेमोरी पॉवर बढ़ाने के साथ शारीरिक कमजोरी करता है दूर


Also Read: शार्प मेमोरी के साथ बढ़ानी है कॉनसंट्रेशन, तो आज ही डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें


Also Read: डिप्रेशन और एंग्जाइटी से हैं परेशान ?, तो आज ही डाइट में शामिल करें ये चीजें 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )