प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की डिग्री पर सवाल उठाने वालों की बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) की मां दुलारी (Mother Dulari) ने जमकर क्लास लगाई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अनुपम खेर ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि माताश्री दुलारी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पढ़ाई पर जानबूझकर उठते बेवक़ूऱफ़ाना सवालों का सटीक जवाब। जय हो। इस वीडियो में वो अपनी मां दुलारी और भाई राजू खेर के साथ सुबह चाय पर बैठे नजर आ रहे हैं।
माताश्री दुलारी का प्रधानमंत्री @narendramodi जी की पढ़ाई पर जानबूझकर उठते बेवक़ूफ़ाना सवालो का सटीक जवाब।जय हो।😂👏😎 #DulariRocks pic.twitter.com/PitXGW20Gp
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 7, 2023
इस दौरान सामने टीवी चल रहा है जिसमें पीएम मोदी का भाषण चल रहा है। तभी अनुपम अपनी मां से कहते हैं कि मम्मी आज कल लोग कह रहे हैं कि मोदी जी पढ़े लिखे नहीं हैं। इस पर मां ने कहा कि जो करोड़ो लोगों को सिखा दे, वो पढ़ा लिखा नहीं है? तुम पढ़ा लो उसको, तुम जैसे 10 को पढ़ा देगा वो..आज कल पढ़े लिखों में भी दिमाग नहीं होता है इसलिए पढ़ाई नहीं दिमाग जरूरी है।
Also Read: आकांक्षा दुबे मौत मामले में बड़ी कामयाबी, सिंगर समर सिंह गिरफ्तार, अब खुलेंगे कई राज
बता दें कि अनुपम खेर की मां दुलारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। अनुपम खेर आए दिन उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं जिसमें वो पीएम मोदी की तारीफ करती दिखाई देती हैं। इस 26 जनवरी को उन्होंने पीएण मोदी को फिर से चुनाव जीतने का आशीर्वाद दिया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )