Atiq Ahmad Shot Dead: 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 3 सदस्यी न्यायिक आयोग का गठन, यूपी में धारा 144 लागू, CM योगी ने हर 2 घंटे की मांगी रिपोर्ट

Atiq Ahmad Ashraf Ahmed Shot Dead: प्रयागराज में अतीक अहमद ओर उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई है. हमलावार पत्रकार के भेष में मीडियाकर्मियों के साथ थे. तभी उन्होंने माफिया और उसके भाई पर हमला कर दिया. वहीं, इसे अतीक की हत्या को सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. जिसके माफिया की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना का संज्ञान लिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने तत्काल उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए. मुख्यमंत्री ने तीन सदस्य ज्यूडिशियल कमिशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश भी दिए. पूरी यूपी में धारा 144 लागू है, इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने हर दो घंटे की रिपोर्ट मांगी है.

इस घटना के बाद कई वीडियोज सोशल मीडिया और टेलीविजन नेटवर्क पर व्यापक रूप से शेयर किए जा रहे हैं और लोग तरह-तरह से अपने कमेंट दे रहे हैं. घटना के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात हाई लेवल मीटिंग की और राज्य के पुलिस अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने और माफिया से नेता बने अतीक अहमद और भाई अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या के बाद राज्य भर में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने, राज्य में शांति, कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता को किसी भी परेशानी का सामना न करने का निर्देश दिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जनता से घटना के बारे में अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. आधिकारिक बयान में कहा गया है, सीएम ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएग.

अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को सभी जिलों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है. अतीक अहमद और अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद कुल तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अतीक अहमद 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड और इस साल फरवरी में हुए उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी था.

Also Read: Atiq Ahmed: 48 दिन में 44 साल के आतंक का अंत, प्रयागराज में अतीक के आर्थिक साम्राज्य पर ED का बड़ा वार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )