Atiq Ahmed: उमेश पाल मर्डर केस (Umesh Pal murder case) में मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को लेकर प्रयागराज पुलिस गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल पहुंची है. अतीक को भारी सुरक्षा के बीच बुधवार शाम करीब 6 बजे नैनी जेल लाया गया. यूपी पुलिस की एक टीम मंगलवार को अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल से रवाना हुई थी. अतीक को सड़क मार्ग से गुजरात से यूपी लाया गया. पूरे रास्ते में अतीक की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे. वहीं इस दौरान मीडिया से बातचीत में माफिया की हेकड़ी निकली हुई दिख रही थी.
मैं मिट्टी में मिल गया हूं
एक टीवी चैनल ने अतीक अहमद से उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ा प्रश्न पूछा तो उसने कहा कि मैं मिट्टी में मिल गया हूं, मेरा परिवार पूरी तरह बर्बाद हो चुका है, माफियागिरी कब की समाप्त हो गई. लेकिन, अब मुझे रगड़ा जा रहा.
अतीक ने जताया मीडिया का आभार
अतीक मीडिया का शुक्रिया कर रहा है. कह रहा है कि आप लोगों की वजह से वो हिफाजत से है. साबरमती जेल से प्रयागराज जाते हुए सुबह के वक्त अतीक का काफिला कुछ देर के लिए मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सुरवाया थाने पर रुका था. पूरे रास्ते अलग-अलग पड़ावों पर जहां भी अतीक को मीडिया से बात करने का मौका मिला, जान को लेकर उसका डर साफ नजर आया.
अतीक को लग रहा है डर
अतीक अहमद ने उमेश पाल हत्याकांड पर कहा कि उसे कुछ नहीं पता वो जेल में था. उसने कोई फोन नहीं किया. ना किसी से मुलाकात की. साफ लग रहा है तमाम सुरक्षा के बीच भी अतीक को यूपी पुलिस से डर लग रहा है. शायद, उसकी जेहन में विकास दुबे और दूसरे अपराधियों के एनकाउंटर की तस्वीरें ताजा हो रही हैं. रात के करीब डेढ़ बजे राजस्थान के बूंदी थाने पर अतीक का काफिला रुका तो अतीक ने वहां एक नई बात कही.
अतीक बोला- मारना चाहते हैं
अतीक अहमद को प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी बनाया गया है. इसी केस के सिलसिले में उसे साबरमती से प्रयागराज लाया गया है. कल दोपहर करीब ढाई बजे यूपी पुलिस अतीक को साबरमती जेल से लेकर निकली थी. दोबारा प्रयागराज लाए जाने के सवाल पर उसने कहा कि ये ले जा रहे हैं, इनकी नीयत सही नहीं है. खाली परेशान करना चाहते हैं. मारना चाहते हैं.
अतीक अहमद पर ED का एक्शन
अतीक अहमद पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का एक्शन शुरू हो चुका है. प्रयागराज में अतीक के कई ठिकानों पर ईडी ने एकसाथ छापेमारी की है. माना जा रहा है कि एजेंसियों ने अब अतीक के आर्थिक साम्राज्य को खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी है. अतीक अहमद के खिलाफ ईडी ने पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर रखा है.
बताया जा रहा है कि अतीक अहमद की तो संपत्ति पुलिस से बची है उसे ईडी जब्त कर सकती है. पुलिस पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत अतीक की कई संपत्तियों को जब्त कर चुकी है. अतीक अहमद की करोड़ों की प्रॉपर्टी चिह्नित की जा चुकी है. दूसरे शहरों की प्रॉपर्टी पर भी ईडी की नजर है.