अतीक अहमद की निकल गई हेकड़ी, बोला- माफियागीरी खत्म, मेरा परिवार पूरी तरह बर्बाद हो गया, अब बस रगड़ा जा रहा

माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. पुलिस का काफिला उसे लेकर झांसी पहुंच चुका है. साबरमती जेल से राजस्थान के उदयपुर, मध्यप्रदेश के शिवपुर होते हुए झांसी के रास्ते प्रयागराज लाया जाएगा. अतीक का काफिला देर रात को राजस्थान के बूंदी में रुका. इस दौरान माफिया भी वैन से नीचे उतरा. कुछ देर ठहरने के बाद जब वह वापस वैन में सवार हुआ तो उसने मीडिया से बातचीत की. एक कोई सवाल कर रहा था माफियागीरी के खात्मे के बारे में तो मैं इतना बता दूं कि माफियागीरि पहले ही खत्म हो चुकी थी अब तो खाली रगड़ा जा रहा है.

उमेश पाल हत्याकांड पर क्या बोला अतीक?

उमेश पाल हत्याकांड के बारे में सवाल पूछे जाने पर उसने कहा, अरे मैं जेल में था मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. उसने कहा उमेश पाल हत्याकांड में जो आरोप उस पर लग रहे हैं, वो महज एकतरफा आरोप हैं. उसने कहा, हम भी तो कह रहे हैं कि हम तो जेल में थे और हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. उसने कहा, उसको उसके बेटे के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

माफिया अतीक अहमद ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आगे कहा, साबरमती जेल में उसे बहुत परेशान किया जा रहा है. उसने कहा, उसने वहां से कोई फोन नहीं किया, वहां पर जैमर लगे हुए हैं. उसने जेल से कोई साजिश नहीं रचे जाने की बात की. उसने कहा 6 साल से मैं जेल में हूं. मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है.

अतीक अहमद पर ED का एक्शन 

अतीक अहमद शाम तक वह प्रयागराज पहुंचेगा लेकिन उसके यहां आने से पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) का एक्शन शुरू हो चुका है. प्रयागराज में अतीक के कई ठिकानों पर ईडी ने एकसाथ छापेमारी की है. माना जा रहा है कि एजेंसियों ने अब अतीक के आर्थिक साम्राज्य को खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी है. अतीक अहमद के खिलाफ ईडी ने पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर रखा है.

बताया जा रहा है कि अतीक अहमद की तो संपत्ति पुलिस से बची है उसे ईडी जब्त कर सकती है. पुलिस पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत अतीक की कई संपत्तियों को जब्त कर चुकी है. अतीक अहमद की करोड़ों की प्रॉपर्टी चिह्नित की जा चुकी है. दूसरे शहरों की प्रॉपर्टी पर भी ईडी की नजर है.

बता दें कि इस केस में ईडी ने पहले चरण में अतीक अहमद की आठ करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की थी. ईडी अतीक के कई बैंक खाते भी सीज कर चुकी है. ईडी की टीम अतीक अहमद का प्रयागराज के अलावा दिल्ली और नोएडा में मिले मकानों का सत्यापन कर रही है.

Also Read: यूपी पुलिस की बड़ी कामयाबी, ढाई लाख का ईनामी एनकाउंटर में ढेर, दर्ज हैं हत्या-लूट समेत 43 मुकदमे

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )