Shaista Parveen Mafia: अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन माफिया घोषित, बनाया अपना गैंग, पुलिस ने कहा- साथ रखती है शूटर

पूर्व बाहुबली सासंद अतीक अहमद (Atique Ahmed) की फरार बीवी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) को पुलिस ने माफिया घोषित (Mafia Declared) कर दिया है। पुलिस ने अपनी एफआईआर में शाइस्ता परवीन को माफिया अपराधी बताया है। एफआईआर में यह भी लिखा गया है कि शाइस्ता परवीन अपने साथ शूटर रखती है।

एफआईआर में उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी और पाचं लाख के इनामी साबिर को शाइस्ता परवीन का शूटर बताया गया है। प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाने में 2 मई को धूमनगंज थाने में अतिन जफर के खिलाफ लिखी गई एफआईआर में शाइस्ता परवीन के लिए माफिया अपराधी शब्द लिखा गया है। यह भी लिखा गया है कि शाइस्ता परवीन व उनके शूटरों को आतिन ने पनाह दिया था। इनामी अपराधी साबिर को शाइस्ता परवीन का शूटर बताया गया है।

Also Read: Umesh Pal Murder: माफिया अतीक के करीबी सौलत हनीफ का कबूलनामा, बोला- की थी उमेश की मुखबिरी, असद ने दी थी पिस्टल

कहा जा रहा है कि पुलिस अब जल्द ही शाइस्ता परवीन का नाम माफियाओं की सूची में भी डालने की तैयारी में है। शाइस्ता पर उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने और शूटरों को पनाह देने के आरोप लगे और वह फरार हो गईं। पुलिस ने शाइस्ता को गिरफ्तार करने के लिए 50 हजार का इनाम घोषित किया है।

उमेश पाल हत्याकांड में माफिया के बेटे असद समेत उसके तमाम गुर्गों का नाम सामने आया। अतीक की बेगम शाइस्ता परवीन पर हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप लगा। 13 अप्रैल को यूपी एसटीएफ ने असद और शूटर गुलाम को झांसी में मार गिराया। अगले दो दिन बाद 15 अप्रैल को प्रयागराज में कॉल्विन अस्पताल के पास तीन शूटरों ने पुलिस की कस्टडी में रहे माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )