इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा (Tauqeer Raza) के भड़काऊ बयान के बाद अब उनकी मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गईं हैं. उनके खिलाफ पहले ही मुकदमा भी दर्ज हो चुका है. आपको बता दें कि दिल्ली कूच से पहले मौलाना तौकीर रजा समेत 5 लोगों को 72 घंटे के लिए नजरबंद किया गया है. इस मामले की पुष्टि खुद डीएम ने की है. जानकारी के मुताबिक तौकीर रजा का 15 मार्च को दिल्ली के लिए कूच करने का एलान था. इस बीच उनके द्वारा निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा का मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने भी विरोध किया.
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि कुछ सालों से मुस्लिम समुदाय के प्रति नफरत का माहौल बढ़ता जा रहा है. जगह जगह मॉब लिंचिंग की घटनाएं घटित होती जा रही हैं. मस्जिद मदारिस पर हमले हो रहे हैं. नकाब के नाम पर मुस्लिम बहन बेटियों की बेइज्जती की जा रही है. कुछ हिंदू संगठन, समूह के द्वारा यह किया जा रहा है. जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय में गुस्सा, नाराजगी और असुरक्षा की भावना है. उत्तर प्रदेश के बरेली से संविधान की रक्षा के लिए 15 मार्च से पैदल तिरंगा यात्रा की शुरुआत की जा रही है. जो 20 मार्च को दिल्ली में पहुंचेगी. 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल दिल्ली में राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर अपनी मांगें रखेगा. दो दिन पहले मुरादाबाद में हेट स्पीच मामले में मौलाना तौकीर रजा पर केस दर्ज किया गया है.
मौलाना तौकीर रजा द्वारा निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध किया है. इसी के तहत भारत विचार मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता मौलाना नाजिम अशरफी ने मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार से मांग की थी कि ऐसी यात्रा पर फौरन बैन होनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि जो व्यक्ति कैमरों के सामने बम फोड़ने जैसी बयानबाजी करके मुस्लिम युवकों को भड़का रहा है, वह दिल्ली तक न जाने किस तरह के फसाद करा सकता है. बता दें कि मौलाना तौकीर रजा की विवादित बयान के बाद मुरादाबाद के थाना नागफनी में मौलाना पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )