उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद की मीरगंज तहसील के एसडीएम ऑफिस में एक शख्स के मुर्गा बने होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। दावा किया जा रहा है कि मीरगंज एसडीएम उदित पवार (Mirganj SDM Udit Pawar) ने फरियाद लेकर आए व्यक्ति को ऑफिस में मुर्गा बना दिया। वहीं, इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम मीरगंज उदित पवार को हटा दिया है। उनकी जगह देश दीपक को एसडीएम मीरगंज बनाया गया है।
फरियाद लेकर पहुंचा था पप्पू लोधी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित 42 वर्षीय पप्पू लोधी मीरगंज थाना क्षेत्र के मंडनपुर गांव का निवासी है। पप्पू के अनुसार, गांव में श्मशान की जमीन पर मुस्लिम समुदाय ने कब्जा कर लिया है। इसे मुक्त कराने के लिए वह लगातार प्रयासरत है। पप्पू ने इस संबंध में एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया।
इस दौरान उसने कहा दो बार आ चुका हूं, तीसरी बार आया हूं। मैं तब तक पीछे नहीं हटूंगा, जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा। इस पर एसडीएम गुस्सा हो गए। उन्होंने अभद्रता करते हुए उसे मुर्गा बनने को कहा। सुरक्षाकर्मियों से घिरे तहसील के इतने बड़े अफसर के सामने मजबूर पप्पू को जबरन मुर्गा बनना पड़ा।
यह बरेली में मीरगंज एसडीएम का दफ़्तर है।एसडीएम का नाम है उदित पवार।दंभ से भरे एसडीएम ने फ़रियादी को मुर्ग़ा बना दिया।एसडीएम का पक्ष आना बाक़ी है,वीडियो वायरल है।एसडीएम साहब जज हो गये।अंत्योदय,सबका साथ सबका विकास को एसडीएम ने मुर्ग़ा बना दिया।इसी लिए लोग जाते डरते हैं। pic.twitter.com/IBV9AlDRvr
— Siraj INC (@SirajCongresi) September 16, 2023
एसडीएम पर कागज फाड़कर फेंकने का आरोप
पप्पू लोधी ने कहा कि मुझे बेइज्जत किया गया, सरेआम अपशब्द कहे गए। जो भी जमीन का मामला है, उसमें सही से जांच होनी चाहिए थे। जब हम लोगों को इंसाफ नहीं मिल रहा था, तो हम बार बार आएंगे। लेकिन एसडीएम ने कागज फाड़कर फेंक दिए। न्याय पाने के लिए मुझे कितनी बार मुर्गा बनवाएं, लेकिन मैं बनता रहूंगा।
Also Read: Mahakumbh 2025: योगी सरकार ने जारी किया 1000 करोड़ का बजट, बड़ी परियोजनाओं को मिलेगी गति
एसडीएम ने दी मामले में सफाई
वहीं, एसडीम उदित पवार ने कहा कि 5 से 6 लोग मंडलपुर गांव से आए थे। इनमें एक आदमी ऑफिस में घुसते ही मेरे सामने आकर मुर्गा बन गया। मैंने उससे बोला कि आप मुर्गा क्यों बने हैं? अन्य लोगों से कहा कि इसको उठाइए। इतने में ही किसी ने वीडियो बना लिया और वह निकल गया। मैंने उनकी शिकायतें सुनी। निस्तारण के लिए लेखपाल को भी बोला। जो भी आरोप लगाए हैं, वह गलत हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )