Bigg Boss 17: नॉमिनेशन टास्क में टारगेट होने के बाद फूट-फूटकर रोने लगीं मन्नारा चोपड़ा, विक्की जैन को बताया ‘डबल स्टैंडर्ड’

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक बार फिर अपने कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के साथ वापसी कर चुके हैं। शो के प्रीमियर से ही कंटेस्टेंट्स आपस में झगड़ते नजर आ रहे हैं। उड़ारियां शो फेम ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार को सलमान कान के सामने झगड़ते देखा गया। वहीं, अब मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) का गुस्सा देखने को मिला है।

नॉमिनेशन टास्क में ज्यादातर ने लिया मन्नारा का नाम

दरअसल, बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड के कुछ प्रोमो सामने आए है। वीडियो में सभी घरवाले अपने हिस्से के घर में बैठे हुए हैं यानी, दिल, दिमाग और दम का घर। इस बीच बिग बॉस ने अचानक कंटेस्टेंट्स को बताया कि घर में नॉमिनेशन टास्क शुरू किया जा रहा है।

बिग बॉस ने आगे कहा कि सभी घरवालों को उस कंटेस्टेंट का नाम लेना है, जो उनके अनुसार, बिग बॉस का गलत चुनाव है शो के लिए। बिग बॉस के ज्यादातर कंटेस्टेंट्स ने मन्नारा चोपड़ा का नाम लिया। इनमें कुछ कंटेस्टेंट्स के वोट ही रिवील किए गए। दरअसल, ईशा मालवीय, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने मन्नारा चोपड़ा के सामने बैठकर ही उन्हें नॉमिनेट कर दिया।

अंकिता लोखंडे के पति पर भड़कीं मन्नारा

नॉमिनेशन में एक साथ चार वोट मिलने पर मन्नारा परेशान हो गईं। मन्नारा चोपड़ा नॉमिनेशन के बाद फूट-फूट कर रोने लगी। उन्होंने अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन का नाम लिया और कहा कि उनकी वजह से उन्हें बहुत बुरा लगा है। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो डबल स्टैंडर्ड हैं। अब पूरा सच क्या है ये तो एपिसोड टेलिकास्ट होने के बाद पता चलेगा।

Also Read: BIGG BOSS 17: स्टेज पर झगड़ते दिखे ये 2 कंटेस्टेंट, सलमान खान को करानी पड़ी सुलह

बता दें कि बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स में मन्नारा चोपड़ा के अलावा मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट और ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, सना रईस खान, सोनिया बंसल, अनुराग डोभाल (यूके07 राइडर), जिगना वोरा, फिरोजा खान (खानजादी), सनी आर्या (तहलका प्रैंक), रिंकी धवन, अरुण श्रीकांत मशेट्टी (अचानक भयानक) और नाविद सोले शामिल हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )