ईरानी फार्मासिस्ट और इन्फ्लूएंसर नावेद सोले (Navid Sole) का बिग बॉस में हुए मिड वीक एविक्शन में एलिमिनेशन हो गया है। वहीं, बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) से बाहर आने के बाद नावेद सोले ने घर के के भीतर के कई राज उजागर किए। ईशा मालवीय और सामर्थ जुरेल के रिलेशनशिप से लेकर अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी तक नाविद ने कई बातों का खुलासा किया।
नावेद सोले ने कहा कि उन्होंने बिग बॉस में सच्चे रिश्ते बनाए हैं। उन्होंने अंकिता लोखंडे को अपनी सबसे अच्छी दोस्त बताया। नाविद ने कहा कि मैं अंकिता से प्यार करता हूं। वह एक बहुत मजबूत, शक्तिशाली, सुंदर और एलिगेंट लेडी हैं। मेरे मन में उनके लिए बहुत प्यार है। अंकिता की तारीफ करते हुए नावेद ने बताया कि उन्होंने शो में एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी पर चर्चा की थी।
Also Read: बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया फिल्म एनिमल का टीजर, 60 सेकेंड में बॉबी देओल ने लूटी महफिल
नावेद ने बताया कि मैंने उनसे कहा कि अंकिता, मैं गॉडफादर बनना चाहता हूं और आपके बच्चे का नाम रखना चाहता हूं। मैंने उनसे यहा तक कहा कि अगर मैं 9वें या 10वें हफ्ते तक रुकता हूं, तो हम आपके बच्चों का नाम सोचना शुरू करेंगे। यही नहीं, उन्होंने सामर्थ जुरेल और ईशा मालवीय के रिलेशनशिप पर भी बात की।
उन्होंने दोनों को लेकर कहा कि घर में ईशा और सामर्थ के बीच कुछ गंदी लड़ाइयां हुईं है और उन्हें लगता है कि शो के बाद दोनों अलग हो जाएंगे। नाविद सोले ने अभिषेक कुमार के लेकर भी चौकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने एक्टर के लिए अपनी फीलिंग्स बयां कीं। नाविद ने कबूल किया कि शो में उनके मन में अभिषेक कुमार के लिए फीलिंग्स आ गईं।
Also Read: Nana Patekar: नाना पाटेकर ने थप्पड़ कांड पर दी सफाई, बोले- गलती से हो गया, हाथ जोकर मांगता हूं माफी
वहीं, अभिषेक को लेकर नवीद ने कहा कि वो कभी भी इतनी बुरी तरह से नहीं रोया था जितना वो मेरे एलिमिनेशन पर रोया था। नाविद ने कहा कि अभिषेक ने उनसे अपने दिल की बात कही। जिसके बाद नाविद ने उन्हें किस कर लिया। जाने से पहले नाविद ने अभिषेक से कहा कि वो बाहर उनका इंतजार करेंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )