Sam Bahadur Song: ट्रेलर के बाद रिलीज हुआ सैम बहादुर का नया गाना ‘बढ़ते चलो’ जीत लेगा आपका दिल

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) के धमाकेदार ट्रेलर के बाद सोमवार को इसका नया गाना ‘रुकना नहीं, झुकना नहीं…बढ़ते चलो’ (Song Badhte Chalo) जारी किया गया है, जिसके एक-एक बोल आपके दिल को छूने के लिए काफी हैं। ये गाना सैनिकों और देशवासियों के दिल में जुनून भरने वाला है।

शंकर महादेवन, विशाल ददलानी और दिव्य कुमार ने दी आवाज

जानकारी के अनुसार, सैम बहादुर के इस गाने को दिग्गज सिंगर शंकर महादेवन, विशाल ददलानी और दिव्य कुमार ने अपनी आवाज दी है। म्यूजिक शंकर एहसान लॉय का है, जबकि इसके लिरिक्स लीजेंड गुलजार ने लिखे हैं। फैंस को ये गाना बहुत पसंद आ रहा है।

लोगों का कहना है कि इस गाने ने उनके रोंगटे खड़े कर दिए। कुछ लोगों ने इस गाने को मास्टरपीस बताया है। एक ने कहा, ‘विक्की कौशल की एक्टिंग प्लस गाने ने रोंगटे खड़े कर दिए।’ एक ने कहा, ‘काफी समय बाद बॉलीवुड ने एक ऐसा गाना बनाया है, जो अलग तरह से हिट करती है। बिल्कुल देशभक्ति वाली वाइब्स है।’

Also Read: Grammy Awards 2024: ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुआ PM मोदी का लिखा गाना ‘Abundance in Millets’

बता दें कि मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी ‘सैम बहादुर’ फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर आधारित फिल्म है। विक्की कौशल सैम का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, सान्या मल्होत्रा उनकी पत्नी सिलू बनी हैं। विक्की कौशल के अलावा फातिमा सना शेख इंदिरा गांधी के किरदार में दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहीं। मूवी 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )