Sam Bahadur Trailer: सैम बहादुर का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, फील्ड मार्शल बन दहाड़े विक्की कौशल

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज (Trailer Release) कर दिया गया है, जिसे देखकर फैंस का एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर हाई हो गया है। डायरेक्टर मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी ये फिल्म भारतीय सेना के फील्ड मार्शल रहे सैम मानेक शॉ के जीवन पर आधारित है।

इंदिरा गांधी की भूमिका में फातिमा सना शेख

ट्रेलर में फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ के किरदार में विक्की कौशल अपना दमखम दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि इंदिरा गांधी की भूमिका में फातिमा सना शेख भी हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। सैम बहादुर के इस ट्रेलर को देखकर आपके अंदर देशभक्ति का जुनून जाग उठेगा।

कुल मिलाकर कहा जाए कि ‘सैम बहादुर’ का ये ट्रेलर काफी बेहतरीन है, जिसकी तारीफ करने से आप भी खुद को नहीं रोक पाएंगे। इतना ही नहीं उरी फिल्म की तरह इस मूवी में भारतीय सेना की वर्दी में विक्की काफी जच रहे हैं। रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर ‘सैम बहादुर’ के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Also Read: अमिताभ बच्चन ने रश्मिका मंदाना के मॉर्फ्ड वीडियो पर जाहिर की चिंता, कार्रवाई की मांग

1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

आने वाला दिसंबर विक्की कौशल के लिए बेहद खास होने वाला है। इस साल ‘जरा हटके जरा बचके’ जैसी हिट फिल्म देने वाले विक्की की अपकमिंग मूवी ‘सैम बहादुर’ 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )