बुलंदशहर हिंसा में निर्दोष सर्फुद्दीन हुआ रिहा, बोला- हम मुस्लिम हैं इसलिए निशाना बनाए जा रहे

पूरे देश में हाहाकार मचाने वाली घटना बुलंदशहर हिंसा का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है. आए दिन बुलंदशहर हिंसा से जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आ रही है. गौरतलब है की गोहत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए 4 लोगों को एसआईटी ने क्लीन चिट दे दी है, जिसके बाद चारों को गुरुवार को जेल से रिहा कर दिया गया है. क्लीन चिट मिलने के बाद जेल से रिहा हुए इन लोगों का छलका.

 

Also Read: 1984 सिख विरोधी दंगे: दिल्ली विधानसभा में उठी राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने की मांग

 

चार लोगों में से एक सर्फुद्दीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा की,’मैं नहीं जानता कि अल्लाह ने उसे क्यों सजा दी, जबकि मेरी कोई गलती भी नहीं थी. अब मेरे कीमती 16 दिन कौन लौटाएगा, जो मैंने जेल में बिताए. इस दौरान मेरे परिवार और बच्चों ने कितनी परेशानियां झेली। सर्फुद्दीन ने कहा कि हमें इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि हम मुस्लिम हैं। प्रशासन हिंसा के 18 दिनों के बाद भी असली गुनाहगारों को पकड़ने में नाकाम रहा है.’

 

Also Read: बिहार: इस स्कूल में छात्रों को हिन्दू और मुस्लिम के आधार पर दी जाती है शिक्षा

 

गौरतलब है की 3 दिसंबर को बुलंदशहर के स्याना में गोहत्या की अफवाह में हिंसा भड़क गई थी जिसके बाद हुई हिंसा में एक पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और एक स्थानीय युवक सुमित कुमार की मौत हो गई थी. और इस मामले में मुख्य रूप से दोषी बजरंग दल का नेता योगेश राज बताया जा रहा था. बता दें कि बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज और सर्फुद्दीन एक ही गांव नयांबांस के निवासी हैं. गोहत्या के मामले में योगेश राज ने ही सर्फुद्दीन, साजिद, आसिफ और बन्ने के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अब एसआईटी की जांच में चारों निर्दोष पाए गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने सर्फुद्दीन, साजिद, आसिफ और बन्ने को रिहा कर दिया है.

एसआईटी और मीडिया को किया धन्यवाद

 

रिहाई के बाद सर्फुद्दीन ने मीडिया और एसआईटी के अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया. सर्फुद्दीन ने कहा कि “मैं एसआईटी और मीडिया को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारा तथ्य सामने रखा, जिससे हमारे ऊपर लगे झूठे आरोप गलत साबित हुए और हमें न्याय मिला”

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )