बरेली: सरकारी आवास खाली नहीं करने पर दारोगा सहित 35 पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सरकारी आवास नहीं खाली करने पर शहर के विभिन्न थानों में 35 पुलिसवालों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक के कर्मचारियों पर एक साथ मुकदमा दर्ज किए जाने से विभाग में हड़कंप मच गया है।

 

सरकारी आवास नहीं खाली करना पुलिसवालों को पड़ा भारी

मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने बताया कि हर थाना परिसर में पुलिसकर्मियों के रहने के लिए आवास बना हुआ है, जिनमें कुछ पुलिसकर्मी रह भी रहे हैं। उन्होंने बताया कि अधिकांश पुलिसकर्मियों के तबादले किए जा चुके हैं, इसके बावजूद इन पुलिसवालों ने सरकारी आवास खाली नहीं किया है।

 

Also Read: RTI से बड़ा खुलासा, भोजन पर आने वाला खर्च सरकार नहीं खुद अपनी जेब से उठाते हैं पीएम मोदी

मिली जानकारी के मुताबिक, कई पुलिसकर्मी अभी भी इन आवासों में डेरा डाले हुए हैं, इनमें से कुच लोग रिटायर भी हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी पुलिसकर्मियों को कानूनी कार्रवाई के तहत पहले नोटिस के जरिए आवास खाली करने की जानकारी दी गई थी। लेकिन इसके बाद भी इन पुलिसकर्मियों ने सरकारी आवास खाली नहीं किए।

 

Also Read: OMG! देखिये नतासा स्टेनकोविक का बेहद दिलकश अवतार, सोशल मीडिया पर Video वायरल

 

जरूरतमंद पुलिसवालों को नहीं मिल पा रहा आवास

बताया जा रहा है कि इन पुलिसकर्मियों द्वारा सरकारी आवास खाली नहीं करने से जरूरतमंद पुलिसवालों को आवास नहीं मिल पा रहा था। यही वजह है कि लापरवाही सामने आने पर इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, इनमें से कई पुलिसकर्मी बरेली जिले से बाहर तैनात हैं या फिर रिटायर हो चुके हैं।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )