संभल: प्रेमी जोड़ों को शादी के मुकाम तक पहुंचा रहे ये कोतवाल साहब, 9 महीनों में कराई 18 शादियां

सदैव आपकी सेवा में तत्पर रहने वाली यूपी पुलिस कई बार अपने कामों की वजह से चर्चा का विषय बन जाती है। कई बार अच्छे तो कई बार बुरे भी। लेकिन इस बार सुर्खियों में आने की वजह बेहद खास है। आज हम आपको ऐसे कोतवाल के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि प्रेमी जोड़ों को मिलाने में काफी आगे हैं। कोतवाल इस समय संभल जिले की चंदौसी कोतवाली में तैनात हैं। अभी तक उन्होंने कुल 18 युगलों की शादी कराई है। मंगलवार को भी एक युगल ने उनसे मदद मांगी। फिर क्या था कोतवाल ने दोनों के परिजनों को बुलाकर समझाया और मंदिर में दोनों की शादी करा दी। जिसके बाद युगल खुशी खुशी घर लौट गया।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, संभल मौलागढ़ निवासी रोहित पुत्र श्रवण कुमार गुप्ता का गोला गंज निवासी युवती से काफी वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती व युवक के परिजन इस शादी के लिए राजी नहीं थे। दोनों मदद मांगने
कोतवाल देवेंद्र कुमार शर्मा के पास पहुंच गए। उन्होंने कोतवाली प्रभारी से कहा कि हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और बालिग हैं और शादी करना चाहते हैं, लेकिन हमारे घर वाले मान नहीं रहे। प्लीज आप हम दोनों की शादी करा दीजिए। हम दोनों एक दूसरे से अलग नहीं रह सकते, शादी नहीं हुई तो मर जाएंगे।


जिसके बाद कोतवाल देवेंद्र कुमार शर्मा ने दोनों के परिजनों को बुलाकर समझाया। फिर क्या था, कोतवाल साहब ने एक मंदिर में दोनों की शादी करवा दी। इस दौरान दोनों के परिजन भी उपस्थित रहे। शादी के बाद नव दंपति कोतवाली पहुंचे और प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा का आशीर्वाद लिया और खुशी खुशी अपने घर लौट गए।


9 महीने में कराई 18 शादियां

बता दें कि कोतवाल देवेन्द्र कुमार शर्मा ने नवंबर 2020 में चंदौसी कोतवाली में प्रभारी का चार्ज संभाला है। वह अपने 9 माह के कार्यकाल में थाने पहुंचे 18 प्रेमी युगल की शादी करा चुके हैं। यह स‍िलस‍िला लगातार जारी है। उनके इस व्यवहार की वजह से इलाके में लोग उनकी बेहद सराहना करते हैं।


Also Read: बिजनौर: दारोगा ने SP को सौंपा त्यागपत्र, अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )