बड़ी खुशखबरी: Samsung ने निकाली 1,000 नई नौकरियां, देश के इन कॉलेजों में करेंगे प्लेसमेंट

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग देश भर के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों से 1,000 से अधिक स्नातकों का प्लेसमेंट करने की योजना बना रहा है. इनमें से 300 से ज्यादा छात्र विभिन्न आईआईटी से होंगे. सैमसंग इंडिया के प्रमुख (ह्यूमन रिसोर्स) समीर वधावन ने कहा कि सैमसंग एक दिसंबर ने दिल्ली, कानपुर, बम्बई, मद्रास, खड़गपुर, गुवाहाटी, बीएचयू और रुड़की में आईआईटी का दौरा करेंगे उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर, 1000 से अधिक छात्रों को प्रीमियम इंजीनियरिंग कॉलेजों से हायर किया जायेगा.

 

भर्ती प्रक्रिया में हैदराबाद, धनबाद, रोपर, इंदौर, गांधीनगर, पटना, भुवनेश्वर, मंडी और जोधपुर के साथ-साथ अन्य प्रीमियम इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे बीआईटीएस पिलानी, आईआईआईटी, एनआईटी, दिल्ली टेक्नोलॉजील यूनिवर्सिटी (डीटीयू), मणिपाल संस्थान और आईआईएससी बेंगलुरू शामिल हैं. वाधवान ने कहा कि ज्यादातर नए काम आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स, मशीन लर्निंग, आईओटी, प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण, कैमरा प्रौद्योगिकी और 5जी नेटवर्क के लिए है.

 

सैमसंग ने पिछले साल कहा था कि वह अगले तीन वर्षों में अपने आरएंडडी संचालन के लिए कुल 2,500 इंजीनियरों को नौकरी पर रखेगा. 2017 में सैमसंग ने विश्व स्तर पर अनुसंधान एवं विकास पर 15 बिलियन अमरीकी डालर खर्च किए. इस साल अगस्त में कंपनी ने घोषणा की थी कि वह अगले तीन वर्षों में चार उभरती प्रौद्योगिकियों आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स, 5 जी, ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स घटक और बायोफर्मास्यूटिकल्स पर विश्व स्तर पर 22 बिलियन अमरीकी डालर का निवेश करेगी.

 

Also Read: ईशा अंबानी की शादी में परफॉर्म करेंगी हॉलीवुड की ये सिंगर, कुछ घंटो के लेंगी इतने करोड़ रुपये

 

 

भारत में सैमसंग में दिल्ली, नोएडा और बेंगलुरू में तीन आर एंड डी केंद्र हैं. ये इकाइयां सैमसंग के वैश्विक उत्पाद पोर्टफोलियो में योगदान देती हैं और भारत-विशिष्ट नवाचारों के विकास पर भी काम करती हैं. कंपनी के आर एंड डी केंद्रों ने अब तक देश में 2,900 पेटेंट दायर किए हैं. 1996 में स्थापित भारत में कंपनी का पहला आर एंड डी केंद्र बेंगलुरु आर एंड डी केंद्र, एक विशेष इन-हाउस टीम है जो कंपनी के व्यापक व्यवस्थित पेटेंट निर्माण प्रशिक्षण आयोजित करता है.

 

उन्होंने कहा, “हमारे लिए आर एंड डी एक महत्वपूर्ण अंतर बन गया है और हम भारत की बौद्धिक पूंजी का लाभ उठाना जारी रखते हैं और हमारे द्वारा संचालित क्षेत्रों में सबसे नवीन कंपनी के रूप में हमारी प्रतिष्ठा को तेजी से बढ़ाते हैं.”

 

 

Also Read: मोदी सरकार खोलने जा रही अपने ख़ज़ाने का भण्डार, पब्लिक सेक्टर बैंकों को देगी इतने हजार करोड़

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )