केंद्र और राज्य सरकार मिलकर CNG को GST के दायरे में लाने की कर रही हैं तैयारी

कोविड महामारी की दूसरी लहर के कारण उत्पन्न व्यवधानों के बाद जीएसटी राजस्व संग्रह (GST Collection) में सुधार के साथ, केंद्र पेट्रोलियम उत्पादों को नए जीएसटी दायरे में शामिल करने के लिए राज्यों के साथ बातचीत शुरू करने का संभावना है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्रालय के सुझाव के आधार पर, केंद्र प्राकृतिक गैस (CNG) को जीएसटी के तहत लाने का मुद्दा जीएसटी परिषद के समक्ष उठा सकता है, इससे पहले कि पूरे तेल और गैस क्षेत्र को इसके तहत लाया जाए.


जीएसटी परिषद की 45वीं बैठक 17 सितंबर, 2021 को लखनऊ में होनी है. हालांकि परिषद के सदस्य कई लंबित मुद्दों पर चर्चा करेंगे जैसे कि राज्यों के मुआवजे, कोविड आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी दरों में संशोधन, केंद्र द्वारा नए कराधान के दायरे में गैस को जल्दी शामिल करने के मामले को भी उठाए जाने की संभावना है. कोविड -19 के कहर के कारण राजस्व की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, राज्य उच्च राजस्व उत्पन्न करने वाले पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार करने से हिचक रहे हैं, लेकिन इस साल जीएसटी संग्रह में काफी सुधार हुआ है, वित्त वर्ष 22 के अधिकांश महीनों में मनोवैज्ञानिक-चिह्न् 1 लाख करोड़ रुपये से ऊपर है, केंद्र को लगता है कि यह तेल और गैस क्षेत्र में कर सुधारों के साथ-साथ गैस को शामिल करने का सही समय है. देश में गैस आधारित अर्थव्यवस्था विकसित करने की योजना में मदद करेगा.


तेल मंत्रालय में एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, राज्य अब काफी बेहतर स्थिति में हैं, पिछले कुछ महीनों में जीएसटी राजस्व 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. केंद्र ने अतिरिक्त उधार योजनाओं के माध्यम से अपनी तरलता की स्थिति में भी सुधार किया है. इससे पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के तहत चरणबद्ध तरीके से शामिल करना आसान हो जाएगा.


प्राकृतिक गैस पर जीएसटी लगाने से ओएनजीसी, आईओसीएल, बीपीसीएल और एचपीसीएल जैसी सरकारी तेल कंपनियों को 25,000 करोड़ रुपये के कर बोझ से बचाने में मदद मिलेगी, क्योंकि उन्हें इनपुट और सेवाओं के लिए भुगतान किए गए करों पर क्रेडिट मिलेगा. टैक्स क्रेडिट दो अलग-अलग कराधान प्रणालियों के बीच हस्तांतरणीय नहीं हैं. महिंद्रा के एमडी और सीईओ पवन गोयनका की अध्यक्षता में स्थानीय मूल्य-वर्धित और निर्यात को आगे बढ़ाने के लिए संचालन समिति (एससीएएलई) ने वाणिज्य मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट में प्राकृतिक गैस की कीमतों को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट के प्रावधान पर जोर दिया है. जीएसटी में शामिल होने के बाद ऐसा हो सकता है.


सूत्रों ने कहा, परिषद गैस के लिए तीन-स्तरीय जीएसटी संरचना पर विचार कर सकती है, जहां आवासीय पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) पर 5 प्रतिशत की कम दर से कर लगाया जाता है, वाणिज्यिक पाइप वाली प्राकृतिक गैस पर 18 प्रतिशत की औसत दर से कर लगाया जा सकता है, और कार ईंधन सीएनजी पर अधिकतम 28 प्रतिशत की दर से कर लगाया जा सकता है. हालांकि, इस तरह के एक प्रस्ताव का मसौदा अभी तक तैयार नहीं किया गया है और जीएसटी के तहत गैस को शामिल करने पर आम सहमति के बाद इसे मेज पर रखा जा सकता है.सीएनजी और पाइप से गैस की आपूर्ति सहित गैस की बिक्री पर 5-12 प्रतिशत तक वैट लगता है.


Also Read: किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में मोदी सरकार का बड़ा फैसला, गेहूं, चना, सरसों समेत रबी की फसलों का बढ़ाया MSP रेट


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )