तेल की कीमतों ने दिया फिर झटका, पेट्रोल पहुंचा 72 के पार

तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी सप्ताह के पहले दिन भी जारी रही. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 72 के पार पहुंच चुका है. दिल्‍ली में पेट्रोल 10 पैसे प्रति लीटर और डीजल 13 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है. पिछले पांच दिनों में पेट्रोल 51 पैसे और डीजल 62 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है.


महानगरों का हाल-बेहाल


सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 13 पैसे महंगा हुआ है. एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.17 रुपये और डीजल की कीमत 67.54 रुपये है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77.80 रुपये और डीजल की कीमत 70.76 रुपये है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 74.26 रुपये और डीजल की कीमत 69.33 रुपये है. चेन्नई में पेट्रोल 11 पैसे प्रति लीटर और डीजल 14 पैसे महंगा हो गया है. पेट्रोल की कीमत 74.95 रुपये और डीजल की कीमत 71.38 रुपये है.


Also Read: रसोई गैस के दामों में हुई बढ़ोत्तरी, जानिए अपने शहर में LPG का दाम


नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल डीजल के भाव


नोएडा की बात करें तो पेट्रोल 8 पैसे और डीजल 11 पैसे महंगा हुआ है. एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.70 रुपये और डीजल की कीमत 66.49 रुपये है. गुरुग्राम में पेट्रोल 6 पैसे और डीजल 9 पैसे महंगा हुआ है. एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.34 रुपये और डीजल की कीमत 66.70 रुपये है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )