भारत का पहला स्वदेशी सोशल मीडिया ऐप Elyments लॉन्च, मिलेंगे कई खास फीचर्स

चीनी ऐप्स के बैन के बीच रविवार को देश का पहला स्वदेशी सोशल मीडिया ऐप एलिमेंट्स (Elyments App) लॉन्च हुआ. इसकी लॉन्चिंग के मौके पर उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू और सद्गुरू मौजूद रहे. यूजर्स इस ऐप को आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप में ऐसी तमाम खासियत हैं जो इसे बाकी ऐप्स से खास बनाता है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर यूजर्स की डाटा प्राइवेसी को लेकर सवाल उठते रहते हैं. इसलिए इस ऐप में खास तौर पर डाटा प्राइवेसी को आगे रखा गया है. 


कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने किया डाउनलोड

लॉन्चिंग के कुछ ही घंटों के अंदर ही लाखों यूजर्स ने इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं. शुरुआत में ये ऐप 8 भाषाओं में उपलब्ध होगी. साथ ही इसमें ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा दी जाएगी. इस ऐप का मुख्य उद्देशय सोशल मीडिया ऐप के फीचर्स को जोड़ कर एक ही ऐप में उपलब्ध करना है.


ऐप में है कई फीचर


यूजर्स को इस ऐप में शानदार फोटोग्राफी के लिए एआर करेक्टर से लेकर इन-बिल्ट फिल्टर्स तक का सपोर्ट मिला है. इसके अलावा इस ऐप में यूजर्स के डाटा की सुरक्षा के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस ऐप की खास बात यह है कि यूजर्स की परमिशन के बिना उनका डाटा किसी थर्ड पार्टी को नहीं दिया जाएगा. 


Also Read: TikTok बैन के बाद इस भारतीय ऐप की धूम, 36 घंटे में 15 मिलियन लोगों ने किया डाउनलोड


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )