साल 2019 लाएगी आईटी क्षेत्र में नए अवसर, बेहतर इन्क्रीमेंट और ढेरों नौकरियों के खुलेंगे रास्ते

मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल का अंतिम अंतरिम बजट 2019-2020 पेश कर दिया है, ऐसे में हर तबके को नए साल से काफी उम्मीदें हैं. सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की बात करें तो इस साल इस क्षेत्र में बेहतर इन्क्रीमेंट के साथ-साथ खूब सारी नौकरियां मिल सकती हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैलरी और अवसरों में यह बढ़ोतरी मशीन लर्निंग और रोबोटिक्स जैसे उभरते क्षेत्रों में मांग में बढ़ोतरी की वजह से होगी. नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनी (नैस्कॉम) के अनुसार पिछले साल आईटी इंडस्ट्री एवरेज सैलरी हाइक 6-8 फीसदी रही थी.


Also Read: BUDGET 2019 के पिटारे से निकले युवाओं के लिए नए अवसर, अब नहीं बदलनी पड़ेगी नौकरी


ऐंड सर्विसेज कंपनीज (नैस्कॉम) के मुताबिक, पिछले साल आईटी इंडस्ट्री एवरेज सैलरी हाइक 6-8 फीसदी रही थी. नैस्कॉम की सीनियर वाइस प्रेजिडेंट संगीता गुप्ता ने कहा, ‘आईटी इंडस्ट्री में इस साल 8-10 फीसदी का इन्क्रीमेंट देखने को मिलेगा. बेहतर प्रदर्शन वाले इंजिनियरों को औसत प्रदर्शन वाले इंजिनियरों की तुलना में दोगुना इन्क्रीमेंट मिल सकता है.’


Also Read: Whats App ने राज्यसभा सांसद का अकाउंट किया बैन, आपके अकाउंट पर भी है नजर


आईटी क्षेत्र में 10 फीसदी इन्क्रीमेंट की संभावना

उन्होंने कहा कि प्रफेशनल सर्विसेज फर्म एऑन तथा ह्यूमन रिसोर्स कंसल्टिंग फर्म मर्सर ने भी आईटी क्षेत्र में लगभग 10 फीसदी इन्क्रीमेंट की संभावना जताई है. हालांकि, क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्यॉरिटी तथा ब्लॉकचेन में काम करने वाले इंजिनियरों को 20 फीसदी तक सैलरी हाइक मिल सकती है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )