लगातार 6 दिन की बढ़ोतरी के बाद, तेजी से गिरे पेट्रोल और डीजल के भाव, जानिए अपने शहर का हाल

आज लगातार 6 दिन की बढ़ोतरी के बाद आखिरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. बाज़ार के जानकारों के अनुसार यह गिरावट, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ब्रेंट क्रूड के रेट में आई हल्की गिरावट के बाद हुई है. गौरतलब है कि, पिछले 6 दिनों से पेट्रोल की कीमतों में आग लगी हुई थी. वहीं डीजल के भावों ने भी सबको डरा रखा था इसी कारण मंहगाई की मार चारों महानगरों पर पड़ रही थी. पेट्रोल के रेट में 8 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है.


Also Read: RBI: एक से लेकर 10 रुपए तक बदल जाएंगे सभी सिक्के, आएगा 20 रूपए का नया सिक्का


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजधानी दिल्ली, कोलकाता, आर्थिक राजधानी मुंबई वा चेन्नई में 8 पैसे गिरकर पेट्रोल क्रमश: 70.33 रुपये, 72.44 रुपये, 75.97 रुपये और 73 रुपये के स्तर पर पहुंच गई. वहीं डीजल में 12 और 13 पैसे की तेजी आई. इसी के साथ डीजल दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई डीजल क्रमश: 64.59 रुपये, 66.36 रुपये, 67.62 रुपये और 68.22 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. हालाकि बाजार के जानकारों के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में अभी तेजी बनी रहेगी. आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल में महंगाई का रुख बना रह सकता है. 27 दिसंबर से लगातार कच्चे तेल के महंगा होने का सिलसिला जारी है.


Also Read: विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के दबाव से धड़ाम हुआ शेयर मार्केट


पेट्रोल हो सकता है दो रुपये तक महंगा


गौरतलब है कि, अभी ट क्रूड 60 डॉलर प्रति बैरल के करीब चल रहा है, लेकिन अगर कच्चे तेल का स्तर इसे ऊपर गया तो पेट्रोल की कीमतों में 1 से दो रुपये तक का इजाफा हो सकता है. गौरतलब है कि, बीते कुछ दिनों पहले कच्चे तेल की कीमत 50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गई थी. ऐसे में फिर से कच्चे तेल के दामों को लेकर डर बना हुआ है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )