पैसा भेजना अब होगा और भी मजेदार, WhatsApp Payment में आया कमाल का फीचर

टेक्नोलॉजी: फास्टेटस मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप समय-समय पर ग्राहकों की सुविधा के हिसाब से कई अपडेट करता रहता है, ऐसे में इसमें नया पेमेंट फीचर अपडेट हुआ है. इसमें पेमेंट करने की सर्विस को मजेदार बनाने के लिए वॉट्सऐप ने एक नया पेमेंट बैकग्राउंड फीचर पेश किया है. वॉट्सऐप यूजर्स अब ऐप से अपने मित्रों को पैसे भेजते समय पेमेंट बैकग्राउंड ऐड कर पाएंगे. खास बात यह है कि यह फीचर सिर्फ भारतीय यूजर्स के लिए ही है.


इस नए फीचर को अपडेट के बारे में बात करते हुए वॉट्सऐप पेमेंट के डायरेक्टर मनेश महात्मे ने कहा कि, ”वॉट्सऐप एक ऐसी सेफ जगह है, जहां पर लोग अपने दोस्तों और परिवार से बातें करते हैं, अपने विचारों और भावनाओं को व्यक्त करते हैं. अब पेमेंट्स बैकग्राउंड के साथ हमारी कोशिश है कि वॉट्सऐप के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शन को आकर्षक बनाना है. हमारा मानना है कि पैसा ट्रांसफर करना और प्राप्त करना सिर्फ ट्रांजेक्शन से काफी ज्यादा है. हम नए फीचर्स के जरिए इस अनुभव को ज्यादा शानदार बनाने के लिए हमेशा तैयार हैं.”


आपको बता दें, वॉट्सऐप को नवंबर 2020 में यूपीआई के माध्यम से पेमेंट की सुविधा के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई से मंजूरी मिली. हालांकि, वॉट्सऐप पे के चरणबद्ध रोलआउट के लिए मंजूरी दी गई थी, जिसकी शुरुआत केवल 2 करोड़ यूजर्स के साथ हुई थी. एनपीसीआई के आंकड़ों के अनुसार, वॉट्सऐप पे के जरिए जुलाई 2021 में 45.33 करोड़ रुपये वैल्यू के 4.7 लाख यूपीआई ट्रांजैक्शन हुए.


यूपीआई –
यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस/यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकता है. यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं. वहीं, अनेक बैंक अकाउंट को एक यूपीआई ऐप के जरिए संचालित कर सकते हैं.


Also Read: सावधान! ड्रोन उड़ाने से पहले जान लें नए नियम, नहीं तो लग सकता है 1 लाख का जुर्माना


Also Read: WhatsApp ने 20 लाख से ज्यादा भारतीय यूज़र्स को किया बैन, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती ?


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )