Health Tip: डायबिटीज में सेब खाना फायदेमंद है या नुकसानदायक, यहां जानें सब कुछ

 

आपने अक्सर डॉक्टरों को कहते सुना होगा कि हर रोज़ एक सेब खाना, आपको डॉक्टर और बीमारियों से दूर रखता है. पर बावजूद इसके शुगर यानी कि डायबिटीज के मरीजों को सेब खाने को लेकर अक्सर संशय रहता है. ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन करने के लिए आपको अच्छे डॉक्टर की सलाह से मेडिकेशन, संतुलित आहार और नियमित एक्सरसाइज का ध्यान रखना चाहिए. ऐसे में सेब का सेवन आपके लिए कितना फायदेमंद है और कितना नुकसानदायक है, आज इस बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

डायबिटीज में सेब का सेवन

– सेब एक हेल्दी और टेस्टी फ्रूट है, जिसमें अनगिनत हेल्थ बेनिफिट्स पाए जाते हैं. सेब फाइबर्स, विटामिन सी, कार्ब्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जिसमें कैलोरी काफी कम मात्रा में पाई जाती हैं.

-सेब में कार्ब्स और फाइबर्स मौजूद होते हैं, इसलिए डायबिटीज से पीड़ित कई लोग इसे खाने में संकोच करते हैं. हालांकि, सेब में मौजूद कार्ब्स बॉडी के ब्लड शुगर लेवल को प्रभावित कर सकते हैं, लेकिन कार्ब्स के साथ इसमें फाइबर्स भी भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के साथ हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

– सेब एक मीठा फल है, जिसे खाने से पहले डायबिटीज के मरीज कई बार सोचते हैं. सेब मीठा ज़रूर होता है, लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार सेब के फल में फ्रुक्टोज होता है, जिसका सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल पर कोई खास प्रभाव नही पड़ता है.

– सेब में मौजूद फाइबर और प्लांट बेस्ड पॉलीफेनॉल्स कार्ब्स को कम करके डायबिटीज लेवल को कम करने में सहायक है.

-सेब में सबसे ज्यादा प्लांट बेस्ड कंपाउंड्स पाए जाते हैं, जो डायबिटीज में इंसुलिन को कंट्रोल करता है और फायदेमंद होता है.

– डायबिटीज में मरीज इसका सेवन कर सकते हैं. सेब में क्वेरसेटिन और फ्लोरिज़िन मौजूद होता है, जो शरीर में डायबिटीज के खतरे को कम करने में सहायक हैं.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )