कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (PM Justin Trudeau) की अपने ही देश में एक बार फिर आलोचना हुई है। लोगों ने जस्टिन ट्रूडो को लेकर नारेबाजी भी की है। दरअसल, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो टोरंटो के एक मस्जिद (Mosque) में गए थे, जहां उन्हें शर्मशार होना पड़ा है। मस्जिद में मौजूद भीड़ ने इजरायल-हमास युद्ध में ट्रूडो के रुख और बयान की आलोचना की। इस दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री से उनका बयान वापस लेने की मांग भी की गई।
कनाडा की न्यूज एजेंसी टोरंटो सन के मुताबिक, शुक्रवार को एक मस्जिद में जाने के दौरान जस्टिन ट्रूडो को ‘शर्म करो-शर्म करो’ जैसी नारेबाजी का सामना करना पड़ा। इस दौरान मस्जिद में मौजूद और विरोध में शामिल एक व्यक्ति को कार्यक्रम के आयोजकों से यह मांग करते हुए भी सुना गया कि जस्टिन ट्रूडो को माइक पर बोलने की अनुमति न दी जाए। हालांकि, जस्टिन ट्रूडो को माइक दिया गया। वहीं, अपने संबोधन में कनाडा के पीएम ने कहा कि इस कठिन समय में अपने साथ प्रार्थना करने की अनुमति देने का धन्यवाद।
Here is the PM inside about to speak and you can hear the crowd booing him there too. I have never seen him get this kind of reception. pic.twitter.com/2Hn9Ly6mgi
— Ahmar Khan (@AhmarSKhan) October 20, 2023
इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हिजाब पहनी एक महिला को हाथ में तख्ती लिए देखा जा सकता है। तख्ती में ‘गाजा में नरसंहार रोको’ लिखा है। साथ ही कई अन्य लोग भारी सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी जस्टिन ट्रूडो को चिढ़ाते भी दिखे। कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने जस्टिन ट्रुडो के दौरे की पुष्टि की है।
कनाडा के मुस्लिम संगठनों द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम फिलिस्तीनी मुस्लिमों के प्रति अपनापन दिखाने के मकसद से था। कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, जस्टिन ट्रुडो इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष को लेकर काफी चिंतित हैं। इसी के साथ ही शांति स्थापना में कनाडा द्वारा अधिकतम सहयोग का भी एलान किया गया है।