झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) जिले से राष्ट्र ध्वज के अपमान का मामला सामने आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक झांसी के समथर कस्बे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति राष्ट्र ध्वज से अपनी दुकान में रखे तरबूज साफ करता हुआ दिखाई दे रहा है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है वायरल वीडियो में ?
32 सकेंड के वीडियो में एक शख्स दुकान में रखे तरबूजों के ढेर से तरबूज निकाल कर उस पर लगे धूल को तिरंगे से झाड़ रहा है. बताया जा रहा है कि जब शख्स ऐसी करतूत को अंजाम दे रहा था उसी वक्त किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में रोष व्याप्त हो गया. पुलिस ने इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है, औऱ वीडियो में दिखने वाले शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
ऐसा नहीं है तिरंगे के अपमान से जुड़ी यह कोई पहली घटना हुई है. इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है और वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई भी की है. दिल्ली पुलिस ने 52 साल के एक शख्स को तिरंगे के अपमान के आरोप में गिरफ्तार किया था. यह शख्स तिरंगे से अपनी टू-व्हीलर को साफ कर रहा था. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने शख्स पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया था.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )