भारत बायोटेक कंपनी ने तैयार की देश की पहली कोविड-19 वैक्सीन, 15 अगस्त को लॉन्च करने की चल रही तैयारी

कोरोना वायरस महामारी से इस वक्त पूरी दुनिया जूझ रही है। हजारों की संख्या में लोग रोजाना संक्रमित हो रहे हैं, जबकि कई लोगों ने इस वायरस की वजह से अपनी जान गवां दी है। लेकिन इस संकट की घड़ी में राहत पहुंचाने वाली खबर सामने आ रही है। भारत में कोविड-19 की वैक्सीन कोवाक्सिन (covaxin) तैयार कर ली गई है और 15 अगस्त पर इसे लॉन्च किया जा सकता है।


जानकारी के अनुसार, कोविड-19 की वैक्सीन को तैयार करने वाली कंपनी भारत बायोटेक कोवाक्सिन (Bharat biotech company) को लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में इसके क्लीनिकल ट्रॉयल को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। आईसीएमआर की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, आने वाली 7 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल के लिए इनरोलमेंट शुरू हो जाएगा।


Also read: कानपुर: बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, CO और SO समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद, 7 घायल


इसके बाद अगर सभी ट्रॉयल सही हुए तो उम्मीद है कि 15 अगस्त तक कोवाक्सिन को लॉन्च किया जा सकता है। भारत बायोटेक की ये वैक्सीन सबसे पहले मार्केट में आने की बात कही जा रही है। इस वैक्सीन के ह्मूमन ट्रॉयल के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) की तरफ से हरी झंडी दे दी गई है।


सूत्रों ने बताया कि एम्स समेत देश के 13 अस्पतालों को क्लीनिकल ट्रॉयल में तेजी लाने को कहा गया है, जिससे तय दिन पर इस वैक्सीन को लॉन्च किया जा सके। कोविड-19 की वैक्सीन से पहले भारत बायोटेक कंपनी पोलियो, रोटावायरस, रेबीज, जापानी इनसेफ्लाइटिस, चिकनगुनिया और जिका वायरस के लिए भी वैक्सीन तैयार कर चुकी है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )