चिंताजनक: कोरोना को मात दे चुके मरीजों में आंखों की रोशनी जाने का खतरा

भारत में बड़ी ही तेजी से कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो रहे हैं। ठीक हुए इन मरीजों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, कई जगह के डॉक्टर्स ने कहा है कि मरीजों की आंखों की रोशनी पर भी ठीक होने के बावजूद असर पड़ सकता है। इसके अलवा उनकी डायबिटीज बिगड़ सकती है। इसी के सकते कोरोना वायरस से ठीक होकर निकले पेशेंट्स को और भी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।


सामने आ रहीं दिक्कतें

जानकारी के मुताबिक, कानपुर मेडिकल कॉलेज की नेत्र रोग विशेषज्ञ, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शालिनी मोहन के मुताबिक वायरस किसी भी तरह नुकसान कर सकता है।  जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में पांच ऐसे कोरोना रोगी देखे गए हैं, जिनकी आंखें लाल हो गई थीं। आंखों से पानी आने के साथ तेज जलन की शिकायत मिली है। हालांकि डॉक्टरों ने इलाज से उसे काबू कर लिया है।


इसके अलावा डॉक्टर्स का ये भी कहना है कि, ठीक हो चुके रोगी अगर किसी तरह दिक्कत महसूस करें तो डॉक्टरों के पास जाएं। विशेषज्ञों का कहना है कि दरअसल कोरोना मरीजों में खून के थक्के बन जाते हैं। यह कहीं भी बन सकते हैं। कई मरीजों की आंखों में भी खून के थक्के देखे गए हैं। इसी तरह हार्ट, गुर्दे और उनकी नसों में जम सकते हैं। 


डायबिटीज में भी हो सकती है दिक्कत

बता दें कि डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ. बृज मोहन के मुताबिक कोरोना वायरस सिर्फ आंखों में ही नहीं बल्कि डायबिटीज को भी अनियंत्रित कर सकती है। यहां तक जिन्हें डायबिटीज नहीं हैं उन्हें डायबिटीज हो सकती है। गुर्दा और हार्ट पर भी असर डाल सकती है। ऐसे केस दुनिया भर में रिपोर्ट हुए हैं। 


Also Read:  टमाटर का अधिक सेवन होता है हानिकारक, सेहत को हो सकता है भारी नुकसान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )