उत्तर कोरिया में शख्स ने किया कोरोना नियम का उल्लंघन, किम जोंग उन ने गोलियों से भुनवा दिया

एकबार फिर उत्तर कोरिया (North korea) का तानाशाह शासक किम जोंग उन (Kim Jong Un) की क्रूरता की घटना सामने आई है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे उत्तर कोरिया में न सिर्फ कड़ा प्रतिबंध लगा हुआ है, बल्कि नियमों को तोड़ने वालों को कड़ी सजा भी दी जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में उत्तर कोरियों में एक व्यक्ति को अपनी जान इसलिए गंवानी पड़ गई क्योंकि उसने कोरोना को लेकर देश में लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन कर दिया।


किम जोंग उन ने कोरोना को लेकर देश में लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले शख्स के खिलाफ मौत की सजा का तुगलकी फरमान सुना दिया। फिर क्या था किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया में एक व्यक्ति की फायरिंग स्कॉड के हाथों जान ले ली। उसने सार्वजनिक रूप से उसे गोलियों से भुनवा दिया।


Also Read: मसूद अजहर के भाई मुफ्ती असगर के इशारे पर तबाही की तैयारी में थे नगरोटा में मारे गए 4 आतंकी, घुसपैठ में पाकिस्तानी सेना ने दिया साथ


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम जोंग उन ने अपने नागरिकों को डराने के लिए चीन सी सटी सीमा पर एंटी एयरक्राफ्ट बंदूकों को भी तैनात कर रखा है। इन हथियारों से सीमा से लगभग एक किमी दूर किसी भी व्यक्ति को गोली मारी जा सकती है, जिसके आदेश किम जोंग उन ने दे रखे हैं।


अंतरराष्ट्रीय अंग्रेजी अखबार डेली मेल के मुताबिक, किम जोंग उन ने 28 नवंबर को अपनी सेना को एक व्यक्ति को कोरोना के प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के लिए सार्वजनिक रूप से गोली मारने का आदेश दिया। आरोप है कि उस व्यक्ति ने प्रतिबंधों को तोड़ते हुए उत्तर कोरिया में चीनी सामानों की तस्करी की। ऐसा करते हुए उसे स्थानीय सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसे सरेआम गोलियों से भून दिया गया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )