UP में थमी कोरोना रफ्तार, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 7 करोड़ के पार, 300 से भी कम हुए एक्टिव केस

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के 3टी मॉडल से यूपी में करोना नियंत्रण (Corona Cases in UP) की स्थिति में हैं. प्रतिदिन एक्टिव केसेज घट रहे हैं, वहीं टेस्टिंग और वैक्सीनेशन मेें भी योगी सरकार हर रोज इतिहास बना रही है. बीते दिन प्रदेश में 30 लाख से भी अधिक टीके लगाए गए, वहीं वैक्सीनेशन का आंकड़ा 7 करोड़ के पार हो गया है.  बीते 24 घंटे में 2 लाख 17 हजार 109 कोविड सैम्पल की जांच की गई, जिसमें 26 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि इसी अवधि में  45 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. इस दौरान दो लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 299  रह गई है. जिनमें से 215 लोग होम आइसोलेशन में हैं. 


कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के मामले में 27 अगस्त यानी बीते कल उत्तर प्रदेश ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. यूपी में शुक्रवार को कुल 30 लाख 680 डोज लगाई गई. यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 7 करोड़ के पार हो चुका है. 


07 करोड़ 1 लाख से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है. जिसमें अब तक 5,89,18,523 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ और 1,09,49,684 लोगों को दूसरी डोज़ लगाई है. यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है. बीते दिन दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01% रही.


Also Read: वैक्सीनेशन में योगी सरकार ने रचा इतिहास, एक दिन में लगाए रिकॉर्ड 30 लाख से ज्यादा टीके


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )