हरदोई: पीटते-पीटते थक गया शौहर तो ‘तीन तलाक’ देकर घर से निकाला

हरदोई: तीन तलाक सुप्रीम कोर्ट की ओर से गैरकानूनी करार दिया जा चुका है. लोकसभा से भी विधेयक पारित हो गया है. इसको लेकर केंद्र सरकार की कैबिनेट ने भी अध्यादेश को मंजूरी दे दी है लेकिन तीन तलाक के मामले हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ताजा यूपी के हरदोई से आ रहा है जहां एक शौहर अपनी बीवी को पीटते-पीटते जब थक गया तो तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. महिला की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट और धहेज उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

 

Also Read: रामपुर: पहले रेप, फिर निकाह, तीन तलाक और जेठ से जबरन हलाला के बाद घर से निकाला

 

जानें पूरा मामला 

मामला हरदोई जिले में संडीला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मीरनगर अजिगवां का है. संडीला कस्बे के मोहल्ला बहादुरखेड़ा निवासी शाहिद अली की पुत्री गजाला की शादी 7 वर्ष पूर्व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मीरनगर अजिगवां निवासी साजिद के पुत्र हाशिम के साथ हुई थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. हाशिम जरदोजी कारीगर है. गजाला स्नातक है. गजाला का आरोप है कि आए दिन किसी न किसी बात को लेकर हाशिम और उसके पिता साजिद उत्पीड़न करते हैं. दहेज कम लाने का ताना देकर  शौहर और ससुर उसके साथ मारपीट करते हैं.

 

Also Read: बरेली: ससुर से हलाला के बाद महिला ने दिया बच्चे को जन्म, शौहर औलाद रखने को तैयार नहीं

 

गजाला का आरोप है कि शुक्रवार की शाम हाशिम और साजिद ने लाठी डंडे उसपे हमला किया.  हाशिम ने उसे जमकर पीटा और जब पीट- पीटकर थक गया उसे तीन बार तलाक कहकर बच्चों समेत घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद उसने मायके जाकर पूरे मामले की परिजनों को सूचना दी.

 

Also Read: मुरादाबाद: हलाला के नाम पर नवविवाहिता को बंधक बना देवर और ननदोई ने किया गैंगरेप

 

शनिवार को पीडिता ने पुलिस थाने पहुंचकर तहरीर दी. पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. प्रभारी निरीक्षक जगदीश यादव ने बताया कि पति-पत्नी में विवाद और मारपीट की बात सामने आई है और आरोपी हाशिम को हिरासत में ले लिया गया है.

 

Also Read: मुरादाबाद: देवर नहीं पंसद तो ससुर से करो ‘हलाला’, तभी होगा निकाह

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )