सैल्यूट: दांतों से काटा, पत्थर से फोड़ा सिर, खून ने सन गई वर्दी, दारोगा ने फिर भी नहीं छोड़ा अपराधी, पहुंचाया जेल

कड़ी सख्ती के बावजूद पुलिस टीम हमलों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में पुलिसवालों के हौसले और भी ज्यादा बुलंद होने लगे हैं। दरअसल, मामला एटा जिले का है, जहां एक दारोगा अकेले ही तेल चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने पहुंचे थे। इस दौरान आरोपी ने उनको काट लिया, उनका सिर फोड़ दिया। आलम ये हुआ कि उनकी पूरी वर्दी खून से सन गई। बावजूद इसके उन्होंने आरोपी का हाथ नहीं छोड़ा और उसे गिरफ्तार करके कोतवाली लेकर आए। जहां उसे जेल भेज दिया गया।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, एटा जिले के जलेसर कोतवाली में तैनात साहसी उपनिरीक्षक सुबोध पवार गुरुवार दोपहर 12 बजे अकेले ही ट्रांसफारमर से तेल चोरी के मामले में फरार चल रहे ग्राम गनेशपुर निवासी पप्पू को पकड़ने गए थे। दारोगा को आरोपी उसके घर पर ही बैठा मिल गया। जिसपर उन्होंने उसे गिरफ्तार करना चाहा तो पप्पू ने दारोगा का विरोध शुरू कर दिया। अकेले होने के बावजूद दारोगा ने जैसे तैसे उसे अपनी बाइक पर बैठाया और कोतवाली लाने लगे।


दांत से काटने के बाद फोड़ा दारोगा का सिर

पर, रास्ते में मौका पाकर आरोपित बाइक से कूद गया। सुबोध ने उसे दौड़कर फिर पकड़ लिया। इस दौरान खूब गुत्थमगुत्था हुई। आरोपित ने दारोगा को कई जगह दांतों से काट लिया और पत्थर उठाकर सिर पर दे मारा। इससे वे घायल हो गए। वे इसी हालत में आरोपित को लेकर कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली पहुंचे ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को जेल में डालते हुए दरोगा को अस्पताल भेजा। इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि तेल चोरी मामले में तीन आरोपी पहले से ही जेल में हैं। अकेला पप्पू ही फरार था, उसे भी अब गिरफ्तार कर लिया गया है।


Also read: उन्नाव: ‘साहब मेरा उत्पीड़न हो रहा, अफसर करते हैं गाली-गलौज’…कहकर सिपाही ने SP को सौंपा इस्तीफा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )