फर्रुखाबाद: शातिर वाहन चोरों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, संप्रदाय विशेष की सैकड़ों महिलाओं ने घेरी जीप, दारोगा से बदसलूकी

फर्रुखाबाद जिले में दबंग परिवार की महिलाओं ने बदसलूकी कर पुलिस के कब्जे से पकड़े गए परिजनों को छुड़वा लिया। पुलिस किसी तरह एक आरोपी को ले जा सकी। इस दौरान महिलाओं ने दारोगा से बदसलूकी करना भी शुरू कर दिया। खबर मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची। बड़ी मुश्किल से यहां से पुलिस की जीप को गुस्साए लोगों के बीच से निकलवाया गया। इसके बाद पुलिस एक युवक और टेम्पो को लेकर यहां से चली गई। अब पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है। घटना को लेकर इलाके में काफी देर तक हल्ला मचा रहा।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, थाना मऊदरवाजा से बीते दिन टेंपो संख्या यूपी / 76 k 6832 चोरी हो गया था। जिसके बाद टेंपो मालिक ब्रजेश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। थाने के दरोगा सूर्य कुमार उपाध्याय पुलिस बल के साथ सायं लगभग 4.30 कोतवाली मोहम्मदाबाद के मोहल्ला शास्त्री नगर कबाड़ी मार्केट पहुंचे। दरोगा को वहां चोरी का टेंपो खड़ा दिखा तो उन्होंने पूछताछ की। पता चला टेंपो शास्त्री नगर निवासी शकील पुत्र मत्तु ने खरीदा है जो कबाड़ी का काम करता है। पुलिस ने मुख्तियार पुत्र हफीज ,सलाउद्दीन बाबा, अरबाज पुत्र हफीज व शकील पुत्र मत्तू को पकड़ लिया।


तभी मोहल्ले के सैकड़ों महिला व पुरुष एकत्र हो गए। जिन्होंने पुलिस से अभद्रता करते हुए तीन युवकों को पुलिस से छुड़ा लिया। समीर पुत्र शकील को पुलिस ने प्रयास कर गाड़ी में बैठा लिया। जिसको भी छुड़ाने के लिए गाड़ी घेर ली और पुलिस से बदतमीजी करने लगे अपने आप को घिरा देख दरोगा सूर्य कुमार उपाध्याय ने मोहम्दाबाद थाने में सूचना दी। मौके पर पहुंची मोहमदाबाद पुलिस ने वहां से मऊदरवाजा पुलिस की गाड़ी को निकलवाया। पुलिस समीर तथा टेंपो को ले गई।


बड़ी तेजी से यहां काटते हैं वाहन

बता दें कि मोहम्मदाबाद में बहुत बड़ा कबाड़ी मार्केट है जहां कई वर्षों से चोरी के वाहन खरीदे जाते हैं और तुरंत काट दिए जाते हैं। विक्रेताओं को तुरंत रुपये भी मिल जाते हैं। क्षेत्र में जितनी भी मोटरसाइकिल या चार पहिया वाहन चोरी होते हैं यहीं बेचे जाते हैं।


इनपुट: अभिषेक गुप्ता


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )