मुरादाबाद: पहले ड्राइवर ने जीता मालकिन का विश्वास, फिर नहाते हुए न्यूड वीडियो बनाकर करोड़ो वसूले, अरशद फरार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जिले में कार ड्राइवर द्वारा अपनी ही मालकिन की अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने अब एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत की है. पीड़ित महिला की शिकायत पर एसएसपी ने मझोला थाना पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए थे, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने ड्राइवर समेत पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी फरार है, पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.


जानें पूरा मामला

नागफनी निवासी पीड़िता के पति की 2009 में कारोबारी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई थी. पति की मौत के बाद पीड़िता लंबे समय तक सदमे में रही थी. साल 2011 में उसने पाकबड़ा के डूंगरपुर रोड निवासी अरशद को अपनी कार का गाड़ी का ड्राइवर रखा था. शुरुआत में अरशद केवल शाम तक ड्राइवरी करता था लेकिन धीरे-धीरे भरोसा जीतकर वह रात में भी उसके घर रुकने लगा. पीड़िता भी धीरे-धीरे हर छोटे-बड़े काम के लिए अरशद पर निर्भर होने लगी. अरशद ने कई बार इसका फायदा उठाने की कोशिश की लेकिन पीड़िता हमेशा सचेत रही. हालांकि बुरे वक्त में साथ देने के कारण वह कई बार अरशद की हरकतों को नजरअंदाज कर देती थी. तीन-चार साल तो सब ठीक चला लेकिन इस बीच मौका पाकर अरशद ने पीड़िता की बाथरूम में नहाने और कपड़े बदलने के दौरान का वीडियो बनाया और फिर ब्लैकमेल करने लगा. अरशद ने बीते चार साल में मालकिन की अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर बारी-बारी करके करीब एक करोड़ रुपये ऐंठ लिए. इतना ही नहीं उसने मालकिन की करोड़ों की जमीन का सौदा करके करीब 50 लाख रुपये और हड़प लिए थे.


10 हजार की नौकरी में बनाया 50 लाख का मकान

शातिर ड्राइवर ने मालकिन को ब्लैकमेलिंग कर मात्र दस हजार की नौकरी से 50 लाख रुपए का मकान बना लिया. ड्राइवर से वह प्रापर्टी डीलर बन गया. पीड़िता ने एफआईआर में भी इस बात का उल्लेख किया है. पीड़ित महिला ने 2011 में दस हजार रुपए प्रति माह के रूप में चालक की नौकरी अरशद को दी थी. शुरुआत तीन साल तक उसने मालकिन का विश्वास जीता. इसके बाद वह ब्लैकमेलर बन गया. 2015 से 2019 तक ब्लैकमेलिंग कर करोड़ों रुपए की प्रापर्टी जुटा ली. बकौल पीड़िता किसी समय अरशद ने घर बेचकर बैंक का लोन चुकाया था. ब्लैकमेल कर मात्र चार साल के भीतर उसने पचास लाख का घर बनाया. दुकान खोली और प्रापर्टी डीलर बन गया.


अवैध कब्जे के विरोध में पीड़िता के फाड़े कपडे़

स्थानीय अखबारों की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता की जमीन पर कब्जे के विरोध पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की थी. उसके कपड़े तक फाड़ डाले थे. दरअसल, मझोला के ट्रांसपोर्ट नगर में पीड़ित महिला की करोड़ों रुपए की प्रापर्टी है. उसका भी ड्राइवर अरशद ने प्रापर्टी डीलर जफरउल्लाह व हाजी उल्लाह से सौद कर लिया था, पैसे भी हड़प लिए थे. ड्राइवर के कहने पर प्रापर्टी डीलर जमीन पर कब्जा करने के लिए भी ग्यारह अक्टूबर को पहुंच गए थे. जानकारी पाकर पीड़िता मौके पर पहुंची तो ड्राइवर अरशद ने प्रापर्टी डीलरों के साथ मिलकर महिला से मारपीट की थी. इस दौरान पीड़िता के कपड़े तक फट गए थे. उसी हालत में पीड़िता थाने पहुंची थी. उसने मझोला थाने में हाजी जुल्फिकार उल्लाह निवासी असालतपुरा थाना गलशहीद, ड्राइवर अरशद निवासी पाकबड़ा, जफर उल्लाह निवासी असालतपुरा थाना गलशहीद व हारुन निवासी टीपी नगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस पीड़िता को लेकर सीधे कोर्ट पहुंची. वहां उसके पुलिस ने 164 के बयान अदालत में दर्ज कराए.


पति की मौत के बाद इज्जत दांव पर नहीं लगाना चाहती थी

पीड़ित महिला के पति का शहर में केबल का बड़ा कारोबार था. कारोबारी रंजिश के चलते ही उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. कुछ समय तक तो पीड़िता सदमे में रही थी, मगर बाद में उसने मर्दानी बनकर पति के कातिलों को सजा दिलाने के लिए जमकर पैरवी की थी. कई बार उसने कातिलों को खुद सबक सिखाने तक की धमकी दे डाली थी. घर से कचहरी तक पति की पैरवी करने जाती थी. लेकिन पाकबड़ा निवासी ड्राइवर अरशद की ब्लैकमेलिंग से वह पस्त हो गई. चार साल के भीतर अरशद ने पीड़िता से डेढ़ करोड़ रुपए वसूल कर लिए. वर्तमान में महिला कार्रवाई के लिए थानों के चक्कर काट रही है. आरोपी पक्ष उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की तैयारी में जुटा हुआ है. पति की हत्या के बाद अकेले मुश्किलों का सामना कर रही पीड़िता समाज में अपनी इज्जत दांव पर नहीं लगाना चाहती थी, यही कारण है कि वह बार-बार अरशद की धमकियों के आगे हारती रही और पति की मेहनत की कमाई उसे चुपचाप सौंपती रही.


आरोपी फरार

एसएसपी ने मामले की जांच एएसपी आदित्य लांग्हे से कराई. मामला सही मिलने पर मझोला थाने में अरशद निवासी पाकबड़ा, जुल्फिकार उल्लाह, जफरुल्लाह निवासीगण असालतपुरा थाना गलशहीद, हारुन निवासी ट्रांसपोर्ट नगर और नासिर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि मझोला पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही सभी को जेल भेजा जाएगा. फिलहाल आरोपी फरार है, गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.


Also Read: कासगंज: गरीब युवकों को जबरन किन्नर बनाता है आरिफ, फिर बेचने के लिए लेता है मोटी रकम, धर्म परिवर्तन का बना रहा दबाव


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )